जमशेदपुर : एक जनवरी, 2016 से मुंबई-हावड़ा दुरंतो अौर पुणे-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस का टाटानगर स्टेशन पर ठहराव शुरू होगा. इस दिन से यात्री टाटानगर से दुरंतों में सफर कर सकेंगे. रेल के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार यात्रियों को हावड़ा से पुणे या मुंबई तक का पूरा किराया चुकाना पड़ेगा. वहीं वापसी में मुंबई या पुणे से हावड़ा तक का किराया चुकाना पड़ेगा.
इसके लिए रेल प्रशासन आवश्यक तैयारी कर रहा है. गौरतलब हो कि अबतक दुरंतो एक्सप्रेस का टाटानगर में अॉपेशरनल स्टॉपेज था. टाटानगर में भोजन, पानी, बेडरॉल चढ़ता था. वहीं ट्रेन की सुरक्षा में तैनात आरपीएफ स्कॉट पार्टी का ड्यूटी बदलती थी. कॉमर्शियल स्टॉपेज शुरू होने से यात्री यहां से वैध तरीके से चढ़ अौर उतर सकेंगे. इसके लिए जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो ने प्रस्ताव दिया था.
टाटानगर होकर चलने वाली दुरंतो
12221/12222 पुणे-हावड़ा दुरंतो : टाटानगर, बिलासपुर, नागपुर, भुसावल, मनमाड, धुंद में रुकेगी.
12261/12262 मुबंई-हावड़ा दुरंतो : इगतपुरी,भुसावल, नागपुर, बिलासपुर, टाटानगर में रुकेगी.
