31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर के बाहर सो रहे युवक को गोली मारी

जमशेदपुर. पुराने विवाद को लेकर कपाली ताज नगर रोड नंबर चार निवासी इमरान आलम को दो युवकों ने गोली मार दी. इमरान के दाहिने बांह में गोली लगी है. घटना शुक्रवार देर रात डेढ़ बजे की है. घटना के बाद इमरान का पड़ोसी अब्दुल उसे घायलावस्था में एमजीएम लेकर आये. यहां से उसे टीएमएच रेफर […]

जमशेदपुर. पुराने विवाद को लेकर कपाली ताज नगर रोड नंबर चार निवासी इमरान आलम को दो युवकों ने गोली मार दी. इमरान के दाहिने बांह में गोली लगी है. घटना शुक्रवार देर रात डेढ़ बजे की है. घटना के बाद इमरान का पड़ोसी अब्दुल उसे घायलावस्था में एमजीएम लेकर आये. यहां से उसे टीएमएच रेफर कर दिया गया. उसे टीएमएच के 2-बी में भर्ती किया गया है. फिलहाल इमरान की हालत खतरे से बाहर है.

इस संबंध में इमरान के पड़ोसी अब्दुल ने बताया कि इमरान आलम अपने किसी परिचित की शादी में शामिल होने के लिए बारात गया था. बारात से लौटने के बाद वह बंधुगोड़ा मैदान में बालू पर सो गया. इसी दौरान उसके परिचित के तारिक और माइकल आये और उसे गोली मार कर भाग गये. दोनों के साथ इमरान को पुराना विवाद बताया जा रहा है.बताया जाता है कि ताज नगर के रोड नंबर चार में इमरान की मोजा और रूमाल की दुकान (गुमटी) है.

फिलहाल वह ताज नगर में अकेला रहता है. उसका घर आजादनगर के बामनगोड़ा में है. घटना की सूचना उसके परिवारवालों को दी गयी है.

गोली चलानेवाले तारिक व माइकल फरार

इस संबंध में कपाली ओपी प्रभारी वीर कुमार ने बताया कि बंधुगोड़ा मैदान में रात करीब डेढ़ बजे गोली चली, जिसमें इमरान उर्फ हुज्जू घायल हो गया. इमरान के बांह में गोली लगी है. इमरान का आपराधिक इतिहास रहा है. वह आजादनगर थाना से चोरी मामले में जेल जा चुका है. उन्होने बताया कि गोली चलाने वाले तारिक और माइकल फरार हैं. दोनों की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाकर छापेमारी की जा रही है. गोली चलाने वाले तारिक ताजनगर और माइकल आजादबस्ती का रहने वाला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें