25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दपू रेलवे के जीएम ने आदित्यपुर पीआरएस भवन का उद्घाटन किया

आदित्यपुर : आदित्यपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म की लंबाई शीघ्र बढ़ायी जायेगी. इसके लिए कार्य प्रगति में है. उक्त बातें दक्षिण पूर्व रेलवे जीएम राधे श्याम ने आदित्यपुर स्टेशन परिसर में पीआरएस भवन के उद्घाटन समारोह में पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि पीआरएस भवन की मांग पिछले कई वर्षो से चल रही […]

आदित्यपुर : आदित्यपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म की लंबाई शीघ्र बढ़ायी जायेगी. इसके लिए कार्य प्रगति में है. उक्त बातें दक्षिण पूर्व रेलवे जीएम राधे श्याम ने आदित्यपुर स्टेशन परिसर में पीआरएस भवन के उद्घाटन समारोह में पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहीं.
उन्होंने कहा कि पीआरएस भवन की मांग पिछले कई वर्षो से चल रही थी.जिसे देखते हुए शनिवार को उक्त भवन यात्रियों की सुविधा के लिए सौंप दिया गया. इससे यात्रियों को एक ही छत के नीचे सामान्य, आरक्षित व अनारक्षित टिकट मिल सकेंगे.
समारोह में डीआरएम राजेंद्र प्रसाद, सीनियर डीसीएम अशोक कुमार अग्रवाल, सीनियर डीओएम हरेंद्र सिंह, सीनियर डीइएन, सीनियर डीइइ, एआरएम टाटा विनीत कुमार गुप्ता, सहायक विद्युत अभियंता नोरेन, एसीएम एसके मित्र, आदित्यपुर स्टेशन चीफ यार्ड मास्टर पीसी पात्रो आदि उपस्थित थे.
आरक्षण के समय में होगी बढ़ोतरी : नप अध्यक्ष राधा सांडिल ने जीएम से आरक्षण के समय को बढ़ाने की मांग की. जीएम ने एक माह में आरक्षण की स्थिति को देखते हुए समय में बढ़ोतरी का आश्वासन दिया.
टाटानगर स्टेशन पर एस्कुलेटर सुविधा शीघ्र : जीएम राधे श्याम ने कहा कि नौ माह के भीतर टाटानगर स्टेशन पर एस्कुलेटर सीढ़ी की सुविधा बहाल की जायेगी, साथ ही अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध करायी जायेंगी. उन्होंने जुगसलाई फाटक के पास फ्लाई ओवर ब्रिज के बारे में कहा कि इस संबंध में राज्य सरकार से बात चल रही है. शीघ्र ही निर्णय लिया जायेगा.
रेल कर्मचारियों ने भी रखी समस्याएं : साउथ इस्टर्न रेल मेंस यूनियन ने जीएम को ज्ञापन सौंपकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया. जिसमें रेलवे क्वार्टर टाइप ए में पानी टंकी की व्यवस्था, रेलवे क्वार्टरों का निरीक्षण, रेल कर्मियों के बच्चों का पूर्ववत जुस्को स्कूल एडमीशन, संयुक्त चालक दल लॉबी में स्टैंड की सुविधा,
पीआरएस भवन में रेल कर्मियों के लिए अलग से काउंटर की व्यवस्था, इंजीनियरिंग विभाग के आररिजन स्टॉफ को सेफ्टी शू व सुरक्षा यंत्रों की व्यवस्था, आरआरसी ट्रेन में गार्ड की व्यवस्था, आदित्यपुर रेल अस्पताल के आधुनिकीकरण की मांग की गयी. ज्ञापन सौंपने वालों में मुकेश कुमार, अशोक कुमार, एस सुमन, मनोज कुमार, रंजीत कुमार आदि शामिल थे.
कई संगठनों ने सौंपा ज्ञापन
रेल जीएम को जन कल्याण मोरचा व आरआइटी भाजपा मंडल के सांसद प्रतिनिधि रंजन दास ने ज्ञापन सौंपा.जिसके माध्यम से मोरचा अध्यक्ष ओमप्रकाश ने आदित्यपुर के प्लेटफार्म की लंबाई बढ़ाने, राजस्व को ध्यान में रखते हुए बी श्रेणी का दर्जा देने, स्टेशन पर 24 घंटे पानी व शौचालय की सुविधा, निशक्त यात्रियों के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था, स्टेशन पर जलपान गृह, जीआरपी की व्यवस्था, पीआरएस भवन में सीसीटीवी कैमरा, व स्टेशन पर टाटा-दानापुर, टाटा-एल्लेपी, टाटा-धनबाद व इस्पात एक्सप्रेस के ठहराव की व्यवस्था करने की मांग की.
फूलों से जीएम का अभिनंदन
जीएम राधे श्याम का कई संगठनों ने फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया. स्वागत करने वालों में नप अध्यक्ष राधा सांडिल, जन कल्याण मोरचा अध्यक्ष ओमप्रकाश, कांग्रेस नेता सुरेश धारी, पार्षद पांडी मुखी, अधिवक्ता विवेक प्रसाद, अशोक कुमार, भाजपा के सतीश शर्मा, रंजन दास, हरेकृष्णा प्रधान, शैलेश शर्मा, अनुराग श्रीवास्तव, ललन शुक्ला आदि शामिल थे.
ट्रेन से कम प्लेटफार्म की लंबाई
आदित्यपुर स्टेशन पर रूकने वाली ट्रेनों की लंबाई करीब 470 मीटर से ज्यादा है. जबकि एक नंबर प्लेटफार्म की लंबाई 259.70 मीटर व दो नंबर की लंबाई 262.30 मीटर है. ऐसे में अधिकांश गाड़ियां प्लेटफार्म के बाहर रहती है, जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों होती है. साथ ही दुर्घटना का डर बना रहता है.
इस स्टेशन से रेलवे को यात्राी गाड़ियों से करीब चार करोड़ सलाना राजस्व मिल रहा है, जबकि टिस्को यार्ड से प्रतिमाह करोड़ों रुपये की आमदनी रेलवे को हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें