निकाह के लिए मानगो के कई हॉल लगातार बुक थे, लेकिन कफ्यरू के कारण लोगों ने आयोजन से परहेज करने का फैसला किया. मानगो में रहने वाले कई मुसलिम परिवार (जिन्होंने निकाह के बाद साकची और बिष्टुपुर में बलिमा के लिए हॉल-क्लब बुक किये थे) ने भी आयोजन रद्द कर दिया.आजादनगर निवासी फरीद खान ने बताया कि ईद के बाद अच्छे दिन मान कर काफी लोग शादियां तय करते हैं. मंगलवार को उनके घर के पास में एक बलिमा थी, जिसे रद्द किया गया. काफी खाना बरबाद हुआ.
Advertisement
डेढ़ दर्जन निकाह प्रभावित
जमशेदपुर: शायद किसी नहीं सोचा था कि एक छोटी सी घटना शहर के अमन-चैन को इस तरह प्रभावित करेगी. घटना के कारण करीब डेढ़ दर्जन से अधिक निकाह प्रभावित हुए हैं. कुछ परिवार के लोग बारात को खजूर व छुहारा खिलाकर विदा कर लाये, जबकि बलिमा (पार्टी) पूरी तरह रद्द कर दी गयी. घटना के […]
जमशेदपुर: शायद किसी नहीं सोचा था कि एक छोटी सी घटना शहर के अमन-चैन को इस तरह प्रभावित करेगी. घटना के कारण करीब डेढ़ दर्जन से अधिक निकाह प्रभावित हुए हैं. कुछ परिवार के लोग बारात को खजूर व छुहारा खिलाकर विदा कर लाये, जबकि बलिमा (पार्टी) पूरी तरह रद्द कर दी गयी. घटना के कारण कई परिवार ने हालात सामान्य होने के बाद निकाह करने का निर्णय लिया.
एक बारात खड़गपुर जानी थी, फिलहाल उसे टालने की योजना है. एक परिवार ने निकाह की तिथि आगे नहीं बढ़ाने का फैसला किया. इस परिवार ने बारात निकालने की योजना को रद्द करते हुए पांच लोगों के साथ लड़की को अपने घर विदा कराकर ले आये. लोगों ने बताया कि लाइट व टेंट की बुकिंग रद्द होने की स्थिति में अब पैसा वापस होगा या नहीं, इसमें संशय है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement