Advertisement
डिमना रोड में भीड़ नियंत्रण के लिए 10 राउंड फायरिंग
जमशेदपुर: मानगो में बीती रात हुई घटना का असर मंगलवार को डिमना रोड पर पड़ा. डिमना रोड पर चार घंटे तक तोड़फोड़, आगजनी व पथराव होता रहा. यहां एक इमारत पर पथराव कर रहे उपद्रवियों को एसएसपी के नेतृत्व में पुलिस ने खदेड़ा. इस दौरान पुलिस पर भी पथराव किया गया. स्थिति नियंत्रित करने के […]
जमशेदपुर: मानगो में बीती रात हुई घटना का असर मंगलवार को डिमना रोड पर पड़ा. डिमना रोड पर चार घंटे तक तोड़फोड़, आगजनी व पथराव होता रहा. यहां एक इमारत पर पथराव कर रहे उपद्रवियों को एसएसपी के नेतृत्व में पुलिस ने खदेड़ा. इस दौरान पुलिस पर भी पथराव किया गया. स्थिति नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने टैंक रोड में चार राउंड और पोस्ट ऑफिस रोड स्थित एक इमारत के पास पांच राउंड फायरिंग की. वहीं पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया, जिन्हें उपद्रवियों ने कुछ देर बाद छुड़ा लिया.
दुकान से बाइक निकाल लगायी आग, लूटपाट : इसी दौरान डिमना रोड मधुसूदन अपार्टमेंट के पास बाइक की खरीद-बिक्री करने वाले की दुकान का ताला उपद्रवियों ने तोड़ दिया. दुकान में रखी गाड़ियां निकाल कर बीच सड़क आग के हवाले कर दिया. वहीं सड़क के दूसरी तरफ मधुसूदन देवेंद्र लोक स्थित पार्ट्स की दुकान का शटर तोड़कर सामान लूटपाट की और सामान बीच सड़क पर लाकर जला दी. पुलिस ने यहां से भी उपद्रवियों को खदेड़ा. यहां भी पुलिस पर उपद्रवियों ने पथराव किया. पुलिस ने लोगों को खदेड़ा.
उलीडीह पुलिस को उपद्रवियों ने खदेड़ा : डिमना रोड की गलियों में खड़े लोगों को खदेड़ते हुए एसएसपी, सीआरपी के कमांडेट संजय सिंह उलीडीह थाना तक पहुंचे. इस दौरान मधुसूदन के पास उपद्रवियों ने एक अन्य बाइक दुकान से बाहर निकालकर आग लगा दी. उलीडीह थाना पुलिस आग लगाने वालों को खदेड़ने पहुंची, लेकिन पथराव के कारण पुलिस को उल्टे पांव लौटना पड़ा.
शाम पांच बजे के बाद स्थिति नियंत्रित : दिन के 12 बजे से शाम चार बजे तक डिमना रोड रणक्षेत्र में तब्दील रहा. शाम पांच बजे के बाद डिमना रोड की स्थिति जिला पुलिस और सीआरपीएफ की टीम ने नियंत्रित की. डिमना रोड में चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात है. डिमना रोड की हालात देख सीआरपीएफ के आइजी आरके मिश्र, डीआइजी कोल्हान आरके धान, उपायुक्त अमिताभ कौशल, एसएसपी अनूप टी मैथ्यू, डीएसपी बीएन सिंह समेत काफी संख्या में सीआरपीएफ के जवानों ने मोरचा संभाला. कुल तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है.
पुलिस के निकले पसीने : डिमना रोड में पुलिस को उपद्रवियों पर कंट्रोल करने में पसीने छूट गये. चार घंटे तक उपद्रवी पुलिस को परेशान करते रहे. कई जगहों पर पथराव के आगे पुलिस नतमस्तक रही. पथराव में सीआरपीएफ के एक जवान के हाथ में चोट लगी.
छत पर खड़े लोगों को हटाया : डिमना रोड में उपद्रवियों की ओर से तोड़फोड़, अगजनी की घटना के बाद फ्लैट व घरों की छत पर लोग खड़े हो गये थे. पुलिस व सीआरपीएफ के अधिकारियों ने घर व फ्लैट की छत पर खड़े लोगों को हटाया.
धारा 144 का नहीं दिखा असर . डिमना रोड में डीपीआरओ की गाड़ी और ट्रैफिक पुलिस की जीप घुम घुमकर क्षेत्र में धारा 144 लागू होने की घोषणा होती रही. इसके बावजूद उपद्रवी बेखौफ होकर डिमना रोड में तांडव मचाते रहे. पुलिस ने धारा 144 का उल्लंघन करने के आरोप में टैंक रोड से दो युवकों को हिरासत में लिया, जिसे वहां की भीड़ छुड़ाकर ले गयी.
लाठी चार्ज में एक का सिर फटा : टैंक रोड में पुलिस की लाठी चार्ज में एक युवक का सिर फट गया. उसे बाइक से इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले जाया गया. वहीं मधुसूदन अपार्टमेंट के पास एक गली में पुलिस जवानों ने युवक पर लाठियां बरसायी. युवकों को सीआरपीएफ के जवान पकड़कर ले जाने लगे. यहां पर लोग गोलबंद हो गये और सीआरपीएफ के जवानों को खदेड़ दिया. इसके बाद युवक को छुड़वाया.
निरंजन सिंह कॉम्प्लेक्स के लोगों को पुलिस ने खदेड़ा : डिमना रोड स्थित टैंक रोड और निरंजन सिंह कॉम्प्लेक्स के लोगों को पुलिस के जवानों ने खदेड़ा. कॉम्प्लेक्स में सीआरपीएफ के जवान घुसे और वहां से उपद्रवियों को खदेड़ा. इसके बाद कॉम्प्लेक्स का गेट बंद कर दिया गया.
सीआरपीएफ ने किया फ्लैग मार्च : डमना रोड की स्थिति अनियंत्रित देख सीआरपीएफ ने वज्र वाहन के साथ फ्लैग मार्च किया. पांच घंटे में छह से सात बार पुलिस ने फ्लैग मार्च किया, लेकिन इसका असर उपद्रवियों पर नहीं पड़ा.
पथराव के बीच गुजरते रहे वाहन: डिमना रोड में उपद्रवियों ने चार घंटे तक पथराव व आगजनी की. इस दौरान वहां से आम राहगीर कार, बाइक व पैदल गुजरते रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement