जवाब संतोषजनक रहने पर ही नवीकरण किया जायेगा. बैठक में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, सहायक अभियंता, लेखा सहायक, तकनीकी सहायक, कंप्यूटर सहायक और 158 रोजगार सेवकों का नवीकरण करने का निर्णय लिया गया, जिसकी अनुशंसा समिति कोल्हान आयुक्त को भेजेगी.
वहीं, दूसरे स्थानों पर नौकरी होने के कारण नौकरी छोड़ने वाले 12 रोजगार सेवकों का इस्तीफा स्वीकृत किया गया. अभ्यावेदन के आधार पर 10 रोजगार सेवकों का स्थानांतरण किया गया. बैठक में 61 रोजगार सेवक, पांच कंप्यूटर सहायक, चार लेखा सहायक और पांच सहायक अभियंता के रिक्त पदों के विरुद्ध नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया गया. बैठक में कई प्रशासनिक पदाधिकारी भी मौजूद थे.