Advertisement
राजस्थान विद्या मंदिर मवि की प्रभारी प्राचार्या हटायी गयीं
जमशेदपुर: विद्यालय में गंदगी व शौचालय की स्थिति बदतर होने के कारण राजस्थान विद्या मंदिर मध्य विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका को प्रभार मुक्त कर दिया गया है. उनके स्थान पर डॉ शीला कुमारी को स्कूल की प्रभारी प्रधानाध्यापिका बनाया गया है. गौरतलब है कि हाल ही में दिल्ली से आयी भारत स्वच्छता अभियान की केंद्रीय […]
जमशेदपुर: विद्यालय में गंदगी व शौचालय की स्थिति बदतर होने के कारण राजस्थान विद्या मंदिर मध्य विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका को प्रभार मुक्त कर दिया गया है. उनके स्थान पर डॉ शीला कुमारी को स्कूल की प्रभारी प्रधानाध्यापिका बनाया गया है.
गौरतलब है कि हाल ही में दिल्ली से आयी भारत स्वच्छता अभियान की केंद्रीय टीम ने जिले में स्थित विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया था. उस क्रम में टीम ने राजस्थान विद्यालय मंदिर मध्य विद्यालय में गंदगी पर नाराजगी जतायी थी. इसके बाद तत्कालीन प्रभारी प्रधानाध्यापिका को शो-कॉज किया गया था.
शहर के विद्यालयों में शौचालयों की स्थिति संतोषजनक नहीं
उपायुक्त के निर्देश पर जिला शिक्षा अधीक्षक सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा गठित टीम ने बुधवार को शहर समेत जिला स्थित विभिन्न प्रखंडों में स्थित विद्यालयों में शौचालय व स्वच्छता का जायजा लिया. इस क्रम में डिप्टी डीएसइ राजेंद्र प्रसाद व एडीपीओ प्रकाश कुमार ने शहर के स्कूलों का निरीक्षण किया. श्री कुमार ने बताया कि शहर स्थित विद्यालयों में शौचालयों में सफाई संतोषजनक नहीं पायी गयी. इसलिए विद्यालयों चेतावनी दे गयी है, ताकि नियमित सफाई सुनिश्चित करायी जाये. आगामी दिनों में पुन: विद्यालयों का निरीक्षण किया जायेगा. यदि यही स्थिति पायी गयी, तो यथासंभव कार्रवाई की जा सकती है. उन्होंने बताया कि डिमना क्षेत्र स्थिति विद्यालयों में भी कमोबेश यही स्थिति पायी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement