इसके बाद राजभवन के अधिकारियों ने उनसे बात करने का प्रयास किया, लेकिन छात्रों ने बात करने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि लिखित आश्वासन मिलने के बाद ही वे धरना समाप्त करेंगे. छात्रों ने बताया कि इससे पूर्व वे मुख्यमंत्री से भी मिल कर अपनी समस्या से अवगत व जल्द से जल्द समाधान की मांग कर चुके हैं.
सेशन लेट होने की वजह से प्लेसमेंट आदि में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. अत: समस्याओं के समाधान की स्थायी व्यवस्था व इसके लिए लिखित आश्वासन मिलने तक वे धरना पर बैठे रहेंगे. धरना में सैकड़ों छात्र-छात्राएं शामिल हैं.