29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौका : मुखिया होटल से चोरी हुई हाइवा 24 घंटे के अंदर बरामद

चांडिल. चौका थाना क्षेत्र के मुखिया होटल के निकट एनएच 33 के किनारे से रविवार की रात चोरी की गयी हाइवा को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर बरामद कर लिया़ इसकी जानकारी देते हुए चांडिल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संदीप भगत ने बताया कि रविवार की रात गिट्टी लोड कर हाइवा संख्या जेएच 05 […]

चांडिल. चौका थाना क्षेत्र के मुखिया होटल के निकट एनएच 33 के किनारे से रविवार की रात चोरी की गयी हाइवा को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर बरामद कर लिया़ इसकी जानकारी देते हुए चांडिल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संदीप भगत ने बताया कि रविवार की रात गिट्टी लोड कर हाइवा संख्या जेएच 05 एपी 9311 के चालक और खलासी मुखिया होटल स्थित एक होटल में खाना खाया़ हाइवा का चालक खाना खाकर होटल में सो गया और खलासी गाड़ी में जाकर सोया़ इसी दौरान रात को अज्ञात चोरों ने हाइवा को चोरी कर लिया़ चोरों ने हाइवा में लदे गिट्टी को नारगाडीह के समीप खाली किया और जाते वक्त भोर करीब तीन बजे खलासी को श्यामसुंदरपुर जंगल के पास उतार दिया़ सुबह हाइवा को गायब देख कर चालक ने मालिक को जानकारी दी़ मामला पुलिस तक पहुंचा़ पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए एक टीम का गठन किया और तहकीकात तेज की़ टीम में चौका थाना प्रभारी अंजनी कुमार सिंह, अनुज कुमार सिन्हा और सुधीर कुमार शामिल थे़ टीम ने हाइवा को बरामद करने के लिए ओडिशा और बंगाल में छापामारी की़ जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम चाकुलिया के मुरा खखरा पहुंची़ मुरा खखरा में पुलिस को चोरी गयी हाइवा मिला़ एसडीपीओ श्री भगत ने कहा कि पुलिस जल्द ही वाहन चोर गिरोह का परदाफाश करेगी़ पुलिस हाइवा चोरी में शामिल चोरों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापामारी कर रही है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें