Advertisement
चोरों ने तीनों दरवाजे का लॉक तोड़ा, बॉक्स पलंग (दीवान) समेत अलमारी खंगाला
जमशेदपुर : टेल्को कॉलोनी के केटू-38 (एलएफएस के समीप) निवासी सह टाटा मोटर्स कर्मी विजय चौधरी के घर से 10 हजार रुपये नकद समेत 2.50 लाख रुपये के जेवर चोरी हो गये. विजय चौधरी अपने ससुर के अंतिम संस्कार के लिए परिवार संग पटना गये थे. वे 22 जून की सुबह पटना के लिए रवाना […]
जमशेदपुर : टेल्को कॉलोनी के केटू-38 (एलएफएस के समीप) निवासी सह टाटा मोटर्स कर्मी विजय चौधरी के घर से 10 हजार रुपये नकद समेत 2.50 लाख रुपये के जेवर चोरी हो गये. विजय चौधरी अपने ससुर के अंतिम संस्कार के लिए परिवार संग पटना गये थे. वे 22 जून की सुबह पटना के लिए रवाना हुए. वहां से 26 जून (शुक्रवार) की सुबह आठ बजे लौटने पर चोरी की जानकारी हुई.
इस संबंध में टेल्को थाने में शिकायत की गयी है. विजय चौधरी ने बताया कि क्वार्टर में चोरों ने दोनों कमरों के बॉक्स पलंग(दीवान) समेत अलमारी का लॉक तोड़कर एक-एक सामान को खंगाला. कमरे में जेवर के कुछ खाली डब्बे गिरे हुए थे. चोर सोने का हार(एक पीस), चेन(एक पीस), अंगूठी(दो पीस), पायल(दो सेट), बच्चे का सोने का लॉकेट(एक पीस) और मंगलसूत्र ले गये. उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी मायके में है. उसके लौटने पर सही रूप से पता चल पायेगा कि क्या-क्या चोरी हुई है. सूचना पाकर टेल्को पुलिस पहुंची. पुलिस घटना की छानबीन तकनीकी सेल के माध्यम से कर रही है.
टाटा स्टीलकर्मी के घर से डेढ़ लाख के गहने चोरी
जमशेदपुर. बर्मामाइंस ईस्ट प्लांट बस्ती निवासी टाटा स्टील कर्मचारी संजीव राव के घर से डेढ़ लाख रुपये के गहने, नकद दो हजार रुपये, पैन कार्ड, एटीएम कार्ड तथा ड्राइविंग लाइसेंस की चोरी हो गयी. घटना शुक्रवार सुबह 11 बजे की है. इस संबंध में संजीव ने बर्मामाइंस थाने में देर शाम लिखित सूचना दी. संजीव राव साकची एडीएल हिंदी स्कूल के पूर्व सचिव भी रह चुके हैं. घटना के मुताबिक शुक्रवार सुबह संजीव राव डय़ूटी पर थे और उनकी पत्नी जी राजेश्वरी राव घर पर अकेली थीं. वह घर का मेन दरवाजा खोलकर बाथरूम चली गयीं. वापस आने पर देखा कि घर के अंदर पलंग में रखा हुआ गहनों से भरा बैग चोरी हो गया है. उन्होंने बताया कि बैग में गले का साढ़े तीन तोला का हार समेत उक्त सामान था.
टेल्को में खड़ी गाड़ियों से चोरी हो रहे टायर
जमशेदपुर. टेल्को कॉलोनी में खड़े वाहनों से टायर चोरी किये जा रहे हैं. पिछले एक सप्ताह से यह सिलसिला चल रहा है. कुछ लोगों ने इसकी जानकारी टेल्को पुलिस की दी थी. वहीं, टायर चोरी की घटना के बाद चोर गिरोह ने बीती रात टाटा मोटर्स कर्मचारी विजय चौधरी के घर से नकदी समेत करीब 2.50 लाख के गहनों की चोरी कर ली. टायर चोरी की घटना की जानकारी के बाद सिटी एसपी चंदन झा ने टेल्को पुलिस को जांच का आदेश दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement