जमशेदपुर: एमजीएम कॉलेज के प्राचार्य डॉ एएन मिश्र को एमजीएम अस्पताल का प्रभारी अधीक्षक नियुक्ति किया गया है. इस संबंध में सरकार की ओर से बुधवार को एक पत्र एमजीएम कॉलेज के प्राचार्य डॉ एएन मिश्र को भेज दिया गया है. पत्र में कहा गया कि जब तक अस्पताल में स्थायी अधीक्षक की नियुक्ति नहीं हो जाती है तक तक ये प्रभार में रहेंगे. अस्पताल के वित्तीय कार्य के साथ ही अन्य कार्यो का भी निष्पादन इनके द्वारा किया जायेगा. पत्र मिलने के साथ ही उन्होंने अस्पताल आकर चार्ज लिया. डॉ एएन मिश्र 19 जनवरी 09 से 18 जुलाई 10 तक अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक रह चुके हैं.
वेतन देने का आश्वासन
अस्पताल में नये अधीक्षक की नियुक्ति व वेतन देने की मांग को लेकर अस्पताल परिसर में दो दिनों से झारखंड राज्य चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले चल रहे कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन अस्पताल में बुधवार को प्रभारी अधीक्षक की नियुक्ति के बाद समाप्त हो गया.
संघ के जिला महामंत्री अमर नाथ सिंह ने कहा कि अस्पताल में डॉ एएन मिश्र ने अधीक्षक पद ग्रहण करने के बाद उनके द्वारा लिखित आश्वासन दिया गया कि कर्मचारियों का वेतन जल्द से जल्द दिलायेंगे. उसके बाद धरना को समाप्त कर दिया गया. धरना समाप्त होते ही सभी कर्मचारियों ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर खुशी मनायी.