उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया को बताया कि सरकार चाहती है कि गम्हरिया में हवाई अड्डा बने, इसको लेकर टाटा को निर्देश दिया गया है कि वह बाकी बची हुई जमीन को जल्द खरीदे. इस मामले में मुख्य सचिव ने आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये हैं. चेंबर का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को मुख्यमंत्री से मिलने उनके एग्रिको स्थित आवास पर गया था. श्री सोंथालिया ने बताया कि जमशेदपुर में पासपोर्ट सेवा केंद्र, ईस्टर्न कोरिडोर के लिए ठोस प्रयास करने की मांग की गयी. प्रतिनिधिमंडल में भरत वसानी, विजय आनंद मूनका, सुधीर कुमार सिंह, नितेश धूत, दिनेश चौधरी, महेश सोंथालिया, अशोक बियानी के अलावा अन्य लोग शामिल थे. इसके अलावा वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के लोगों ने उनसे मुलाकात की.मुख्यमंत्री रघुवर दास बुधवार को सुबह दस बजे सोनारी हवाई अड्डा पर उतरे. उनका स्वागत भाजपा नेता राजेश कुमार शुक्ल, नंदजी प्रसाद, गुरुदेव सिंह राजा, संजीव सिंह, दिनेश कुमार, गुंजन यादव, हरेराम यादव समेत काफी लोगों ने उनका स्वागत किया. इसके बाद वे सीधे केबुल टाउन स्थित आरएसएस कार्यकर्ता बाल्मिकी के घर पर गये. उनका हाल चाल जाना और फिर एग्रिको स्थित आवास पहुंचे. मुख्यमंत्री आवास पर देर शाम उनसे मिलनेवालों का तांता लगा रहा.
BREAKING NEWS
Advertisement
गम्हरिया में बनेगा हवाई अड्डा, टाटा को दिया जल्द जमीन खरीदने का निर्देश (उमा 15)
उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया को बताया कि सरकार चाहती है कि गम्हरिया में हवाई अड्डा बने, इसको लेकर टाटा को निर्देश दिया गया है कि वह बाकी बची हुई जमीन को जल्द खरीदे. इस मामले में मुख्य सचिव ने आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये हैं. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement