22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कदमा : 55 लाख के गबन मामले में पटना पुलिस ने रंजना को किया गिरफ्तार

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर55 लाख रुपये गबन के मामले में फरार आरोपी रंजना सिंह को पटना पुलिस ने कदमा रामनगर मेरीन ड्राइव स्थित त्रिनाथ रेसीडेंसी के फ्लैट नंबर 102 से गिरफ्तार किया है. रंजना सिंह का बेटा अनुराग भागने में सफल रहा. पटना पुलिस ने कदमा पुलिस की मदद से छापामारी की थी. रंजना को पुलिस […]

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर55 लाख रुपये गबन के मामले में फरार आरोपी रंजना सिंह को पटना पुलिस ने कदमा रामनगर मेरीन ड्राइव स्थित त्रिनाथ रेसीडेंसी के फ्लैट नंबर 102 से गिरफ्तार किया है. रंजना सिंह का बेटा अनुराग भागने में सफल रहा. पटना पुलिस ने कदमा पुलिस की मदद से छापामारी की थी. रंजना को पुलिस अपने साथ पटना के रुपसपुर थाना ले गयी है. गिरफ्तारी के लिए पटना पुलिस के दारोगा राजेश कुमार शहर आये थे. जानकारी के मुताबिक रुपसपुर में रंजना सिंह और उसके पति अनिश सिंह ने मकान बेचने का सौदा 72 लाख में सविता देवी के साथ किया था. सविता सिंह ने एडवांस के रूप में 55 लाख रुपये रंजना सिंह को दे दिये थे. एडवांस लेने के बाद रंजना ने अपना मकान किसी दूसरे को बेच दिया. इस संबंध में पटना के रुपसपुर थाना में सविता देवी के बयान पर 19 मार्च को रंजना सिंह, अनिस सिंह, अनुराग सिंह, प्रीति सिंह (ककडि़या थाना दिघवारा, छपरा) के खिलाफ मामला दर्ज किया था. पटना पुलिस रंजना समेत अन्य की काफी दिनों से तलाश कर रही थी. रंजना जगह बदल- बदल कर रह रही थी. वह रांची में कुछ माह तक थी. पिछले दो माह से कदमा में रह रही थी. रंजना की गिरफ्तारी के लिए पटना पुलिस बुधवार को शहर आयी थी. ——कोट’पटना पुलिस ने लाखों रुपये के गबन के मामले में रंजना सिंह को कदमा के त्रिनाथ रेसीडेंसी से गिरफ्तार किया है. पुलिस उसे अपने साथ पटना ले गयी है.- राजेश प्रकाश सिन्हा, थाना प्रभारी कदमा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें