संस्थान में रविवार (3 मई) को आयोजित एक विशेष समारोह में डॉ शालिग्राम यादव स्मृति समिति की ओर से उनकी एक तसवीर श्रीकृष्ण सिन्हा संस्थान के महासचिव हरिवल्लभ सिंह ‘आरसी’ को सौंपी गयी, जिसे संस्थान के सभागार में लगाया जायेगा. इसके पश्चात समिति की आयोजित एक बैठक में कई निर्णय लिये गये.
इसके अनुसार हर वर्ष डॉ यादव की पुण्यतिथि पर शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान करने के लिए डॉ शालिग्राम यादव एक्सीलेंस अवार्ड प्रदान किया जायेगा, जिसमें एक प्रशस्ति पत्र और सम्माननीय राशि प्रदान की जायेगी. इस उद्देश्य से एक पात्रता समिति का गठन किया जायेगा जिसमें समाज के विभिन्न धाराओं के प्रतिष्ठित, नामचीन एवं गुणी व्यक्तियों को शामिल किया जायेगा. इसके लिए एक आयोजन समिति का गठन किया गया जो एक माह के अंदर इस संबंध में पूरी रूपरेखा तैयार कर जेनरल बॉडी मीटिंग में प्रस्तुत करेगी. प्रो मित्रेश्वर के संयोजकत्व में गठित उक्त समिति में जवाहर लाल शर्मा, डॉ सुभाष चंद्र गुप्ता, संजीव शेखर, सुमित राय, शैलेंद्र अस्थाना, नरेश कु मार आदि को सदस्य बनाया गया है. आज के समारोह में नंदकुमार उन्म न, डेमका सोय, शंभु शेखर, चंदना बनर्जी, एसआरए रिजवी छब्बन, अमित राय, समर महतो, श्रीमंत बारिक, आलोक कुमार आदि अन्य अनेक गणमान्य लोग शामिल हुए.