19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर के राजेंद्र विद्यालय के 4 स्टूडेंट्स को हर साल मिलेगी 80 हजार रुपये की स्कॉलरशिप, आप भी करें आवेदन

स्कूली बच्चों में साइंस के प्रति रुझान पैदा करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार की ओर से इंस्पायर स्कॉलरशिप फॉर हायर एजुकेशन के तहत स्कॉलरशिप दी जाती है. जमशेदपुर के राजेंद्र विद्यालय के 4 स्टूडेंट्स का इस स्कॉलरशिप के लिए चयन हुआ है. इन्हें 5 साल तक हर वर्ष 80 हजार रुपये स्कॉलरशिप के तौर पर मिलेंगे.

Jharkhand News (जमशेदपुर, पूर्वी सिंहभूम) : झारखंड के जमशेदपुर स्थित राजेंद्र विद्यालय के 4 स्टूडेंट्स को हर साल 80 हजार रुपये की स्कॉलरशिप मिलेगी. इन चारों स्टूडेंट्स का केंद्र सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय की ओर से देश के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को दी जाने वाली इंस्पायर स्कॉलरशिप फॉर हायर एजुकेशन (Inspire Scholarship for Higher Education) के लिए चयन हुआ है.

राजेंद्र विद्यालय के चार स्टूडेंट्स निशेष नमन, निष्ठा सिंह, जीशान फैजल और अभिषेक कुमार मिश्र का चयन किया गया है. इस स्कॉलरशिप के मिलने से चारों स्टूडेंट्स को अगले 5 साल तक प्रति वर्ष 80 हजार रुपये की राशि दी जायेगी. स्कॉलरशिप हासिल करने वाले चारों स्टूडेंट्स ने इस बार 12वीं की परीक्षा में हिस्सा लिया था.

राजेंद्र विद्यालय की प्रिंसिपल राखी बनर्जी ने कहा कि नेशेष नमन, निष्ठा सिंह और जीशान फैजल तीनों को 99.75 फीसदी अंक हासिल हुए. वहीं, अभिषेक कुमार मिश्रा को बोर्ड की परीक्षा में 99.50 फीसदी अंक हासिल हुए थे. हालांकि, कोरोना की वजह से इस बार बोर्ड की ओर से आधिकारिक रूप से राष्ट्रीय स्तर पर या फिर स्टेट टॉपर की घोषणा नहीं की गयी थी. इधर, इस सफलता से स्कूल प्रबंधन में काफी उत्साह है. बिहार एसोसिएशन के महासचिव सीपीएन सिंह ने इसे बच्चों के साथ ही शिक्षक-शिक्षिकाओं की मेहनत का परिणाम बताया.

Also Read: टाटा स्टील ग्रुप के कर्मचारी पुत्र-पुत्रियों के लिए खुशखबरी, मिलेगी 90 फीसदी तक स्कॉलरशिप, जल्द करें आवेदन

गौरतलब हो कि पिछले साल भी राजेंद्र विद्यालय के तीन छात्र आर्यन सिंह, आयुष कुमार और सुप्रीति कुमारी को यह स्कॉलरशिप मिली थी. इससे पूर्व स्कूल के एक छात्र को भी स्कॉलरशिप दी गयी थी. इस संबंध में स्कूल की प्रिंसिपल राखी बनर्जी ने कहा कि चारों स्टूडेंट्स ने स्कूल का नाम रोशन किया है. इससे ना सिर्फ अपने स्कूल बल्कि दूसरे स्कूल के बच्चों को भी इससे प्रेरणा मिलेगी.

इन्हें मिलेगा लाभ

इस स्कॉलरशिप को देश के विभिन्न बोर्ड के एक प्रतिशत स्टूडेंट्स को चुना जाता है. चयनित स्टूडेंट्स को हर साल 80 हजार रुपये मिलेंगे. इसमें 60 हजार रुपये नकद जबकि 20 हजार रुपये प्रोजेक्ट के लिए मिलते हैं.

क्या है योजना

केंद्र सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा देश के विद्यार्थियों में साइंस के प्रति रुझान पैदा करने के लिए इंस्पायर स्कॉलरशिप फॉर हायर एजुकेशन स्कीम के नाम से स्कॉलरशिप दी जाती है. इसके लिए राजेंद्र विद्यालय के चारों स्टूडेंट्स ने दिसंबर माह में ऑनलाइन आवेदन किया था.

Also Read: जेपीएससी 7वीं-10वीं की पीटी परीक्षा की तैयारी तेज, परीक्षार्थियों के लिए ये है अनिवार्य
कौन ले सकता है लाभ

इस स्कॉलरशिप का लाभ लेने के लिए इच्छुक स्टूडेंट्स को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान, कॉलेज या यूनिवर्सिटी से बेसिक या नेचुरल साइंस में BSC या इंटीग्रेटेड MSC डिग्री कोर्स करने वाले स्टूडेंट्स आवेदन करने के पात्र होंगे. साथ ही IIT, JEE, NEET में टॉप 1000 रैंक होल्डर्स भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. इस स्कॉलरशिप को हासिल करने के लिए आवेदक की उम्र 17 साल से 22 साल के बीच होनी चाहिए.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें