– नानकशाह फरीक फिल्म का विरोध कर रही धर्म प्रचार कमेटी जमशेदपुर. शुक्रवार से पायल टॉकिज और आइलेक्स में रिलीज होने वाली नानकशाह फकीर फिल्म का गुरुवार को धर्म प्रचार कमेटी तथा गुरमत प्रचार सेंटर के पदाधिकारियों ने विरोध किया. उन्होंने पायल टॉकिज में लगे पोस्टरों को फाड़ दिया. फिल्म में एक व्यक्ति को श्री गुरुनानक देव जी बनाया गया है. इसके अलावा बीबे नानकी का रोल एक मॉडल से कराया गया है. उन्होंने फिल्म बनाने वाले निर्देशक रजिंद्र सिंह सिक्का का विरोध किया. इस फिल्म के प्रसारण पर पंजाब, दिल्ली, हरियाणा में बैन लग चुका है. हरविंदर सिंह हैप्पी ने बताया कि आइलैक्स के मैनेजर को फिल्म प्रसारण नहीं करने की चेतावनी दी गयी है, जबकि मैनेजर ने कहा है कि वह फिल्म का प्रसारण करेंगे. इस मामले को लेकर धर्म प्रचार कमेटी और गुरमत प्रचार सेंटर का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को सुबह डीसी, एसएसपी और एसडीओ से मिलेगा. प्रदर्शन में धर्म प्रचार कमेटी के जसवंत सिंह, सुखवंत सिंह, जगजीत सिंह, रविंद्र सिंह, गुरशरण सिंह, रविजीत सिंह, गुरमत प्रचार सेंटर से सुखविंदर सिंह, हरविंदर सिंह, जगजीत सिंह, प्रभजोत सिंह, मनिंदर सिंह समेत कई लोग मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
फिल्म प्रसारण को लेकर ठनी, पोस्टर फाड़े (त्रिलोचन, त्रिलोचन 1)
– नानकशाह फरीक फिल्म का विरोध कर रही धर्म प्रचार कमेटी जमशेदपुर. शुक्रवार से पायल टॉकिज और आइलेक्स में रिलीज होने वाली नानकशाह फकीर फिल्म का गुरुवार को धर्म प्रचार कमेटी तथा गुरमत प्रचार सेंटर के पदाधिकारियों ने विरोध किया. उन्होंने पायल टॉकिज में लगे पोस्टरों को फाड़ दिया. फिल्म में एक व्यक्ति को श्री […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement