19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये ड्राइवरों के चयन की घोषणा ( फोटो टोयोटा के नाम से है

संवाददाता, जमशेदपुर टोयोटा इटिओस मोटर रेसिंग ने अपने थर्ड रेसिंग लेगिन- 2015 के लिए नये ड्राइवरों के चयन की घोषणा की है. नये ड्राइवरों के चयन के लिए ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन एप्लिकेशंस के आरंभ होने की घोषणा की है. इस इवेंट के लिए आरंभिक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.टोयोटाइटिओसमोटररेसिंग. इन पर तत्काल आरंभ हो जाएगा. 15 से […]

संवाददाता, जमशेदपुर टोयोटा इटिओस मोटर रेसिंग ने अपने थर्ड रेसिंग लेगिन- 2015 के लिए नये ड्राइवरों के चयन की घोषणा की है. नये ड्राइवरों के चयन के लिए ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन एप्लिकेशंस के आरंभ होने की घोषणा की है. इस इवेंट के लिए आरंभिक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.टोयोटाइटिओसमोटररेसिंग. इन पर तत्काल आरंभ हो जाएगा. 15 से 28 साल तथा 29 और इससे अधिक उम्र वाले ड्राइवर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. यदि उनके पास रेसिंग का पिछला अनुभव हुआ तो यह उनके लिए उपयोगी होगा. टोयोटा प्लानिंग एंड स्ट्रेटजी ग्रुप के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट तथा टोयोटा सेल्स ग्रुप, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के सीनियर मैनेजिंग कोऑर्डिनेटर आकितोशी टाकेमुरा ने कहा कि भारत में इटिओस मोटर रेसिंग के दो सफलतम सीजन के बाद नये सीजन के लिए ड्राइवर सिलेक्शन आरंभ कर रहे हैं. इसमें जिन ड्राइवरों के पास ईएमआर का पिछला अनुभव होगा, उन्हें फाइनल सिलेक्शन में डायरेक्ट एंट्री दी जायेगी. इसके साथ ही महिला प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करने के लिए चुनी गयी महिला ड्राइवरों को रजिस्ट्रेशन फीस में 50 प्रतिशत की छूट दी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें