25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

4000 मेगावाट बिजली का उत्पादन शुरू होगा : मुख्यमंत्री

खुशखबरी : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जमशेदपुर में कहा जमशेदपुर : झारखंड में जल्द ही 4000 मेगावाट बिजली उत्पादन शुरू होगा. आगामी 15 अप्रैल को नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी) के साथ सरकार एमओयू करेगी. इसके लिए एनटीपीसी के चेयरमैन के साथ दिल्ली में वार्ता भी हुई है. उक्त बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहीं. […]

खुशखबरी : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जमशेदपुर में कहा
जमशेदपुर : झारखंड में जल्द ही 4000 मेगावाट बिजली उत्पादन शुरू होगा. आगामी 15 अप्रैल को नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी) के साथ सरकार एमओयू करेगी. इसके लिए एनटीपीसी के चेयरमैन के साथ दिल्ली में वार्ता भी हुई है. उक्त बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहीं. वे सोमवार को सिदगोड़ा पावर सब स्टेशन के शिलान्यास कार्यक्रम के उपरांत आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे देश की बात करें, तो झारखंड में कोयला का 40 फीसदी स्रोत हमारे पास है, लेकिन पिछले 14 सालों से एक मेगावाट भी हम बिजली पैदा नहीं कर सके. लेकिन अब एनटीपीसी के साथ झारखंड ज्वाइंट वेंचर में राज्य को पावर हब बनाने की दिशा में काम करेगा. अगले पांच सालों में हर गांव में 24 घंटे बिजली की आपूर्ति होगी. यह प्रदेश बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता होने के साथ वर्ष 2020 तक पूरे देश का अंधेरा दूर करने में सक्षम होगा. इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने 33/11 केवी पावर सब स्टेशन का नारियल फोड़ कर शिलान्यास किया.
10 नये पावर सब-स्टेशन का निर्माण जल्द
श्री दास ने कहा कि बिजली और सड़क निर्माण राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में है. जल्द ही जिले में 10 नये पावर सब स्टेशन का निर्माण किया जायेगा. इसके लिए विद्युत जीएम समेत पदाधिकारियों व एजेंसियों को दिशा- निर्देश दिये जा चुके हैं.
सभी योजनाएं समय पर पूरी होंगी
श्री दास ने कहा कि सभी सरकारी योजनाएं समय पर पूरी होंगी. विभागों में सूचना का अधिकार लागू किया जायेगा, ताकि आम लोगों को पारदर्शी तरीके से विकास योजना का लाभ पहुंचे.
प्रत्येक विधायक 50-50 गांव गोद लेंगे
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राज्य में अटल बिहारी ग्रामीण विद्युत योजना के तहत गांवों के सभी घरों में बिजली का कनेक्शन दिया जाना है, इसके लिए प्रत्येक विधायक को 50-50 गांव को गोद लेने को कहा गया है. जिसमें गांव में रहने वाले बीपीएल या एपीएल, सभी को वन टाइम (एक बार)बिजली का मुफ्त कनेक्शन दिया जायेगा. प्रथम चरण में 117 गांवों में बिजली कनेक्शन का देने का काम शुरू किया जायेगा. किसी कारण से अबतक छूटे हुए 217 गांवों को भी जल्द विद्युत कनेक्शन दिया जायेगा. इसी तरह गांवों में तिलकामांझी बिजली योजना के तहत किसानों को छह घंटे बिजली की निर्बाध आपूर्ति की जायेगी.
रिटायर्ड फौजी रोकेंगे बिजली की चोरी
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि झारखंड के सभी गांवों में चौबीस घंटे बिजली उपलब्ध कराने के प्रति सरकार संकल्पित है, लेकिन बिजली चोरी सबसे बड़ी बाधा है. बिजली चोरी पर रोक लगाने के लिए रिटायर्ड फौजी सेल बनाया जायेगा. जो बिजली विभाग के दिशा-निर्देश पर काम करेगा. बिजली चोरी के खिलाफ अब लगातार छापेमारी की जायेगी. पकड़े जाने पर बिजली चोर जेल जायेंगे.
पर्व-त्योहारों में नहीं काटी जायेगी बिजली : मुख्यमंत्री ने कहा कि पूजा-त्योहार के समय अब बिजली नहीं काटी जायेगी. इसके लिए अंडरग्राउंड केबुलिंग होगी. जमशेदपुर, रांची, धनबाद में इसका काम शुरू किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें