इसकी जानकारी सिटी एसपी कार्तिक एस ने सीसीआर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी. अंजनी खुद को पत्नी को जलाकर मारने के आरोप में जेल में बंद बागबेड़ा थाना के चालक संदीप तिवारी बता रहा था. संदीप के नाम से कुरियर भेजा था: सिटी एसपी ने संदीप के नाम से अंजनी ने हरहरगुट्ट में घनश्याम ओझा के घर कुरियर भेजा था. कुरियर में दो जिंदा कारतूस और जान से मारने की धमकी भरा पत्र लिखा था.
इस संबंध में घनश्याम के बयान पर बागबेड़ा थाना में 14 सितंबर को रंगदारी मांगने, धमकाने और आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया था. महिला के नाम लिया था सिम: पुलिस के मुताबिक बागबेड़ा लोहा सिंह बागान निवासी अंजनी पांडेय एक महिला के नाम से लिये सिमकार्ड का इस्तेमाल कर रहा था. वह आपसी दुश्मनी के लिए संदीप तिवारी के नाम से क्राइम करता था. अंजनी पांडेय सेना का भगौड़ा है और पूर्व में कई मामलों में जेल जा चुका है.