लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर ज्वैलरीज के प्रति गर्ल्स और महिलाओं की दीवानगी तो जगजाहिर है. मार्केट जाने से लेकर पार्टी अटेंड करने तक में वूमेंस का ज्वैलरी के साथ साथ बना रहता है. और अगर बात कर रहे हैं तो ज्वेलरी सेक्शन की तो नेेकलेस के चैप्टर के बिना किताब अधूरी है. पहले के दिनों में जहां लोग केवल गोल्ड ज्वेलरीज पर ही डिपेंड रहा करते थे वही अब मार्केट में कई तरह के ऑर्नमेंट्स और ज्वेलरीज मौजूद हैं. पर सबसे ज्यादा चर्चा में हैं पर्ल ज्वेलरीज. हाल ही में मार्केट में पिंक पर्ल ज्वेलरी इंट्रोड्यूस हुई है. जिसमें नेकलेस सेट की काफी डिमांड है. दरअसल ये एक नेकलेस और इयरिंग पेयर को सेट है. तीन लडि़यों वाले इस नेकलेस में गोल्डन, पिंक और व्हाइट पर्ल को यूज किया गया है. इस सेट की सबसे बड़ी खासियत तो से है कि ये काफी लाइट वेट है और घंटों तक पहनने में भी आपको कोई तकलीफ नहीं होती है. और तो और इसके पर्ल्स काफी स्किन फ्रैंडली हैं जो काफी सॉफ्ट टच देते हैं. जबकि इयरिंग्स को झुमके का लुक दिया गया है. ये पर्ल सेट काफी कलरफुल है जिसके चलते ये किसी भी रंग की ड्रेस के साथ बेहतर मैचिंग देता है. आम गोल्ड ज्वेलरीज की तुलना में ये सेट काफी सस्ता है ऐसे में आपको इसकी सेफ्टी कोलेकर भी ज्यादा फिक्रमंद होने की जरूरत नहीं. ये सेट भले ही कीमत में कम हो पर ये आपके लुक को बखूबी एनहैंस करता है और आप इस सेट का किसी भी स्पेशल ओकेजन में पहन कर अपने गले और अपने लुक की शोभा बढ़ा सकते हैं. प्राइस – 1350 रुपयेखासियत – नेकलेस औश्र इयरिंग पेयर का सेट, कलरफुल, तीन लडि़यों वाला डिजायन, लाइट वेट, रिच लुक, इकोनॉमिकल
BREAKING NEWS
Advertisement
फैशन एप्स : पिंक पर्ल नेकलेस असंपादित
लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर ज्वैलरीज के प्रति गर्ल्स और महिलाओं की दीवानगी तो जगजाहिर है. मार्केट जाने से लेकर पार्टी अटेंड करने तक में वूमेंस का ज्वैलरी के साथ साथ बना रहता है. और अगर बात कर रहे हैं तो ज्वेलरी सेक्शन की तो नेेकलेस के चैप्टर के बिना किताब अधूरी है. पहले के दिनों में जहां […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement