प्रतिनिधि, जादूगोड़ा।भारतीय मजदूर संघ के कोल्हान प्रभारी सह यूरेनियम मजदूर संघ के महामंत्री रहे रामनरेश कुमार का अंतिम संस्कार यूसिल बराज डैम पास गुरुवार को किया गया. उनकी अंतिम यात्रा में सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए. मुखाग्नि पुत्र मुकेश कुमार ने दी. इससे पूर्व शव को तुरामडीह ले जाया गया. यहां अंतिम दर्शन के बाद शव जादूगोड़ा स्थित यूरेनियम मजदूर संघ कार्यालय लाया गया. यहां यूरेनियम मजदूर संघ, सिंहभूम यूरेनियम मजदूर संघ, जादूगोड़ा लेबर यूनियन और यूरेनियम कामगार यूनियन के नेताओं ने श्रद्धांजलि दी. इसके बाद मजदूर नेता की अंतिम यात्रा निकाली. दोपहर बाद अंतिम संस्कार हुआ. मौके पर जयनारायण शर्मा, राजकुमार भगत, एसके गौतम, अरूण वर्मा, प्रदीप कुमार भकत, रमेश माझी, सिंगो चाकी, सुनील बेहरा, राजाराम सिंह सहित कई श्रमिक नेता मौजूद थे।————-ट्राइ साइकिल पाकर नि:शक्त भाव विभोर जादू-1- ट्राई साईिकल के साथ तीनों विकलांग व मुख्य अतिथि. जादूगोड़ा. जादूगोड़ा मोड़ स्थित दुर्गा पूजा पंडाल के समीप मारवाड़ी युवा मंच की ओर से कोकदा गांव में तीन नि:शक्तों गौरी शंकर भकत, तपन भकत व महिला अनीता भकत को ट्राइ साइकिल दिया गया. मुख्य अतिथि भाजपा गोलमुरी मंडल अध्यक्ष दिनेश कुमार, समाजसेवी पूनम बिग ने साइकिल प्रदान किये. ट्राइ साइकिल पाकर तीनों नि:शक्त भाव विभोर हो उठे. इस मौके पर मुखिया खेलाराम मुर्मू, बंटी अग्रवाल, हरजीत सिंह, कमल अग्रवाल, हेमंत साहु, मनोज खतरी, संतोष कुमार, मंच के अध्यक्ष अमित अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, किशोर काउंटियां, डॉ सुशील अग्रवाल, अभिषेक लोधा, योगेश अग्रवाल, संतोष अग्रवाल आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
बीएमएस नेता रामनरेश को दी अंतिम विदाई
प्रतिनिधि, जादूगोड़ा।भारतीय मजदूर संघ के कोल्हान प्रभारी सह यूरेनियम मजदूर संघ के महामंत्री रहे रामनरेश कुमार का अंतिम संस्कार यूसिल बराज डैम पास गुरुवार को किया गया. उनकी अंतिम यात्रा में सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए. मुखाग्नि पुत्र मुकेश कुमार ने दी. इससे पूर्व शव को तुरामडीह ले जाया गया. यहां अंतिम दर्शन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement