25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्यायिक सेवा बहाली में बचे दो पद की घोषणा जल्द हो

अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद (पूर्वी सिंहभूम) की एक बैठकजमशेदपुर. अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद (पूर्वी सिंहभूम) की एक बैठक सोमवार को गोलमुरी स्थित कार्तिक उरांव टे्रनिंग सेंटर में प्रदेश सचिव बसंत तिर्की की अध्यक्षता में हुई. श्री तिर्की ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से न्यायिक सेवा(जूनियर डिवीजन) के लिए 116 पदों की […]

अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद (पूर्वी सिंहभूम) की एक बैठकजमशेदपुर. अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद (पूर्वी सिंहभूम) की एक बैठक सोमवार को गोलमुरी स्थित कार्तिक उरांव टे्रनिंग सेंटर में प्रदेश सचिव बसंत तिर्की की अध्यक्षता में हुई. श्री तिर्की ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से न्यायिक सेवा(जूनियर डिवीजन) के लिए 116 पदों की बहाली निकाली गयी थी. इसमें अनुसूचित जनजाति के लिए 30 पद आरक्षित की गयी थी, जबकि हाल में प्रकाशित परिणाम में अनुसूचित जनजाति के 28 उम्मीदवार को जगह मिली है. यह सीधे तौर आरक्षण नियम का उल्लंघन है. उन्होंने कहा कि इस मसले से मुख्य न्यायाधीश, महाधिवक्ता, राज्यपाल, अनुसूचित जनजाति आयोग, जेपीएससी के अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री को पत्र द्वारा अवगत करा दिया गया है. एक सप्ताह के अंदर बचे हुए दो पदों का परिणाम घोषित नहीं किया जाता है तो परिषद का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिलेगा. बैठक में अभय कुमार, राजकुमार पासवान, मिहिराम सोरेन, खेलाराम मुर्मू, बुधराम खालको, संजय बांकिरा, संतोष पूर्ति, प्रदीप मुंडा, मोहन मुर्मू, लक्ष्मण मिंज, किशोर लकड़ा, प्रकाश कोया, छिदु तिर्की व अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें