जमशेदपुर: टाटा स्टील की ओर से झारखंड हाईकोर्ट में बस्तियों में पानी-बिजली मुहैया कराने को लेकर हुई सुनवाई के दौरान कंपनी ने कहा है कि जहां तक जुस्को ने पाइपलाइन बिछा दी है, उन बस्तियों में पानी दिया जायेगा. कंपनी की ओर से कहा गया है कि भुइयांडीह, शांतिनगर, लालभट्ठा, निर्मलनगर, बागुनगर, पटेलनगर समेत अन्य बस्तियों में पानी-बिजली उपलब्ध कराने की कोशिश की जायेगी. टाटा स्टील के इस जवाब की पुष्टि बस्ती विकास समिति के संरक्षक और विधायक रघुवर दास ने की है.
श्री दास ने बताया कि टाटा स्टील ने मौखिक तौर पर कोर्ट को इसकी जानकारी दी है. अब हाईकोर्ट ने मौखिक बातों को लिखित तौर पर देने को कहा है और अगली सुनवाई में यह सुनिश्चित कराने को कहा गया है. श्री दास ने उम्मीद जतायी कि टाटा स्टील की ओर से हर हाल में बस्तियों में पानी दिया जायेगा. ताकि टाटा लीज समझौता के सारे बिंदुओं को लागू कराया जा सके.