फ्लैग- साकची शिव मंदिर प्रांगण में दो दिवसीय श्याम महोत्सव आज से – शुक्रवार दोपहर मनमोहक झांकियों के बीच निकलेगी शोभायात्रा – पूजा झा समेत कई कलाकार करेंगे बाबा का गुणगान जमशेदपुर . साकची स्थित शिव मंदिर प्रांगण में दो दिवसीय श्री श्याम महोत्सव का शुभारंभ शुक्रवार को होगा. इस महोत्सव की तैयारियां पूरी कर ली गयी है. ज्ञात हो कि श्रीश्री साकची शिव मंदिर समिति और श्याम परिवार चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त प्रयास से इसका आयोजन किया गया है. महोत्सव के तहत शुक्रवार की सुबह 11 बजे सात जोड़ों द्वारा ध्वजा पूजन किया जायेगा. इसके बाद दोपहर दो बजे मंदिर प्रांगण से श्याम बाबा की भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी. इसमें दूर दराज क्षेत्र से बाबा के भक्त पहुंचेंगे. शोभा यात्रा में श्याम बाबा के निशान, मनमोहक झांकियां, गायकों द्वारा सुमधुर भजन, भक्तों की ओर से पुष्पवर्षा, घुड़सवार, बैंड बाजा सहित कई आकर्षण के केंद्र होंगे. शोभायात्रा शहर का परिभ्रमण के बाद वापस मंदिर प्रांगण में समाप्त होगी. इसके बाद शाम में बाबा का अलौकिक शृंगार व छप्पन भोग अर्पित किया जायेगा. शुक्रवार रात 9.00 बजे से भजन कार्यक्रम का आयोजन होगा. इसमें महुआ चैनल की कलाकार पूजा झा, कानपुर के विक्की जायसवाल व स्थानीय कलाकार कृष्णा मूर्ति खाटू श्याम बाबा के भजन गाकर उपस्थित लोगों को मुग्ध करेंगे. 31 जनवरी को दोपहर 12.30 बजे मंदिर प्रांगण में श्री श्याम रसोई निर्मित प्रसाद का वितरण किया जायेगा. इसमें बाबा के भक्त प्रसाद ग्रहण करेंगे. इस दो दिवसीय श्याम महोत्सव-2015 का आयोजन 30 व 31 जनवरी को शिव मंदिर प्रांगण में होगा. मंदिर समिति और चैरिटेबल ट्रस्ट के सदस्य महोत्सव को सफलता पूवर्क संपन्न करने के लिए सक्रिय हैं.
BREAKING NEWS
Advertisement
श्याम भजनों की अमृतवर्षा में सराबोर होंगे भक्त
फ्लैग- साकची शिव मंदिर प्रांगण में दो दिवसीय श्याम महोत्सव आज से – शुक्रवार दोपहर मनमोहक झांकियों के बीच निकलेगी शोभायात्रा – पूजा झा समेत कई कलाकार करेंगे बाबा का गुणगान जमशेदपुर . साकची स्थित शिव मंदिर प्रांगण में दो दिवसीय श्री श्याम महोत्सव का शुभारंभ शुक्रवार को होगा. इस महोत्सव की तैयारियां पूरी कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement