Advertisement
सीएम शहर पहुंचे, मुसाबनी माइंस खोलने का प्रयास करेंगे: रघुवर दास
जमशेदपुर: मुसाबनी के एचसीएल माइंस को खोलने को लेकर राज्य सरकार प्रयास करेगी. पर्यावरण क्लियरेंस मिलने के अलावा अन्य प्रक्रिया पूरी की जानी है. उक्त बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहीं. श्री दास से बुधवार को सांसद विद्युत वरण महतो और भाजपा के ग्रामीण जिला अध्यक्ष दिनेश साव ने मुलाकात की तथा मुसाबनी क्षेत्र की […]
जमशेदपुर: मुसाबनी के एचसीएल माइंस को खोलने को लेकर राज्य सरकार प्रयास करेगी. पर्यावरण क्लियरेंस मिलने के अलावा अन्य प्रक्रिया पूरी की जानी है. उक्त बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहीं. श्री दास से बुधवार को सांसद विद्युत वरण महतो और भाजपा के ग्रामीण जिला अध्यक्ष दिनेश साव ने मुलाकात की तथा मुसाबनी क्षेत्र की बेरोजगारी व अन्य समस्याओं से अवगत कराया. मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र स्तर पर जितने मामले लंबित हैं, उसका जैसे ही निराकरण हो जायेगा, राज्य सरकार इसमें कोई देर नहीं करेगी.
आज पूर्वी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे रघुवर
मुख्यमंत्री रघुवर दास गुरुवार को जमशेदपुर पूर्वी के कार्यकर्ताओं और कोर कमेटी के लोगों के साथ मीटिंग करेंगे. कार्यकर्ताओं की भावनाओं से अवगत होंगे तथा आवश्यक दिशा निर्देश भी देंगे. भालुबासा शीतला भवन में पूर्वाह्न् 11 बजे से मीटिंग होगी. यह जानकारी भाजयुमो के प्रदेश मंत्री कुलवंत सिंह बंटी ने दी.
मानगो खुदीराम बोस चौक पर सीएम का स्वागत
मुख्यमंत्री रघुवर दास का बुधवार को खुदीराम बोस चौक मानगो में भाजपा मानगो मंडल की ओर से स्वागत किया गया. श्री दास ने यहां खुदी राम बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस दौरान भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष विकास सिंह, राजेश साव, राजेश सिंह, नारायण रजक, भोला पांडे, दुर्गा दत्ता, उमा शंकर, प्रमीला शर्मा, यूपी सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement