Advertisement
भेदभाव के खिलाफ पार्षदों का धरना
आदित्यपुर. नगर परिषद के विकास कार्यो के बंटवारे व दैनिक सफाई आदि में कटौती किये जाने व भेदभाव बरते जाने के कारण पार्षदों में असंतोष व्याप्त है. इस रवैये के खिलाफ पांच महिला पार्षदों ने नप कार्यालय के समक्ष धरना दिया और नारे लगाये. धरना पर बैठीं पार्षद राजमनी देवी, विनीता अविनाश, शशि देवी, राजरानी […]
आदित्यपुर. नगर परिषद के विकास कार्यो के बंटवारे व दैनिक सफाई आदि में कटौती किये जाने व भेदभाव बरते जाने के कारण पार्षदों में असंतोष व्याप्त है. इस रवैये के खिलाफ पांच महिला पार्षदों ने नप कार्यालय के समक्ष धरना दिया और नारे लगाये. धरना पर बैठीं पार्षद राजमनी देवी, विनीता अविनाश, शशि देवी, राजरानी देवी व विनोती हांसदा ने नप के कार्यशैली की शिकायत जिला प्रशासन से भी की. उक्त पार्षदों ने बताया कि उनका धरना जारी रहेगा और नप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष की मनमानी के मामले को नगर विकास मंत्री के समक्ष भी रखा जायेगा.
विकास कार्य कोई भाइयों के बीच बंटवारा नहीं है. यह विकसित व अविकसित वार्डो का मामला है. वार्ड संख्या 15, 16, 17, 24, 27 व 29 में किसी बड़े विकास कार्य की जरूरत नहीं रह गयी है.
बिनोद श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष नप
बोर्ड की बैठक में योजनाओं का चयन किया गया था. योजनाएं उपयोगिता के आधार पर बनती है.
सुरेश यादव, इओ नगर परिषद
कोई भेदभाव नहीं हुआ है. हर समय एक जैसा नहीं होता है. प्रत्येक वार्ड की बारी आती है. धरना-प्रदर्शन कर दबाव नहीं बनाने के बजाय बैठकर बात करनी चाहिए.
राधा सांडिल, अध्यक्ष नगर परिषद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement