पांच टॉपर्स स्टूडेंट व दो टीचर पुरस्कृत लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर बागबेड़ा स्थित इंदिरा विद्या ज्योति उच्च विद्यालय में सोमवार को समारोहपूर्वक मैट्रिक के छात्रों को विदाई दी गयी. इस बार मैट्रिक की परीक्षा में शामिल हो रहे स्कूल के 310 छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी. स्कूल में मैट्रिक के पांचों सेक्शन के टॉपर छात्र-छात्रा और दो शिक्षिकाओं को बेस्ट टीचर अवॉर्ड प्रदान किया गया. परिश्रम का कोई विकल्प नहींइससे पहले मुख्य अतिथि डीएसपी (विधि-व्यवस्था) बीएन सिंह ने छात्रों का मार्गदर्शन किया. उन्होंने कहा कि परिश्रम का कोई विकल्प नहीं, अत: लगन के साथ परीक्षा की तैयारी करें, सफलता जरूर मिलेगी. विशिष्ट अतिथि जमशेदपुर आइ हॉस्पिटल के इंद्रदेव त्रिवेदी, सर्किल इंस्पेक्टर केएन राम, राजनारायण मिश्र, स्थानीय थाना प्रभारी राजेश रंजन, पूर्व मुखिया सीपी सिंह, पूर्व सरपंच नागेंद्र सिंह, स्कूल प्रबंधन के महेंद्र भारती व बनारस सिंह ने भी अपने विचार रखे और छात्रों की सफलता की कामना की. मौके पर जूनियर छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. स्वागत भाषण प्रधानाध्यापक डीके मिश्र, संचालन शिक्षिका रीना श्रीवास्तव और धन्यवाद ज्ञापन श्रीराम सिंह ने किया. समारोह में स्कूल के अरुण कुमार द्विवेदी, अमर कुमार सिंह, प्रशांत सिंह, मंजूश्री मुखर्जी, शारदा शर्मा, नीतू कुमारी, नूतन झा समेत सभी शिक्षक-शिक्षिका, जूनियर छात्र व शिक्षकेतर कर्मचारियों की सराहनीय भूमिका रही.————————–पुरस्कृत टॉपर स्टूडेंट्सरोहित कुमार चौधरी, नेहा सिंह, बबीता हांसदा, तरुण कुमार, अनामिका कुमारीबेस्ट टीचर अवॉर्ड कांति शर्मा, पुष्पा कुमारी
BREAKING NEWS
Advertisement
बागबेड़ा : इंदिरा विद्या ज्योति उच्च विद्यालय में मैट्रिक के स्टूडेंट्स की विदाई(फोटो : ऋषि.)
पांच टॉपर्स स्टूडेंट व दो टीचर पुरस्कृत लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर बागबेड़ा स्थित इंदिरा विद्या ज्योति उच्च विद्यालय में सोमवार को समारोहपूर्वक मैट्रिक के छात्रों को विदाई दी गयी. इस बार मैट्रिक की परीक्षा में शामिल हो रहे स्कूल के 310 छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी. स्कूल में मैट्रिक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement