जमशेदपुर : जुस्को में कर्मचारियों को 1.8 फीसदी बोनस की राशि दे दी गयी है. इसके तहत कर्मचारियों को अधिकतम 15,257 रुपये जबकि न्यूनतम 4,566 रुपये जी, एच और के लेवल के कर्मचारियों को दिया गया है. इसके अलावा पी व टी लेवल का न्यूनतम बोनस 2523 जबकि अधिकतम बोनस 10,650 रुपये अतिरिक्त मिला है.
जेएस और जेडब्ल्यू लेवल के कर्मचारियों को न्यूनतम 1277 रुपये जबकि 4527 रुपये दिया गया है. इसके साथ ही कर्मचारियों का न्यूनतम ग्रेड में 18872 रुपये जबकि अधिकतम 1 लाख 48 हजार 334 रुपये बोनस की राशि दी गयी है. जुस्को में दो राउंड में बोनस की राशि दी गयी है. इसके बचे हुए 1.8 फीसदी बोनस की राशि इस माह दी गयी है.