जमशेदपुर: मंगलवार को सीएसटी हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12869) में चक्रधरपुर डिवीजन एसीएम प्रशांत सिंघानियां ने औचक निरीक्षण किया, जिसमें चलती ट्रेन में खाना बिक्री करते एक अवैध वेंडर को पकड़ाया.
इस मामले में पूछताछ करने पर न वेंडर कोई जवाब दिया और न पेंटरी के लाइसेंसी कैटरर वर्दावन फूड प्रोडक्ट ने ही संतोषजनक जवाब दिया. इसके अलावा ट्रेन में कई यात्रियों से 63 रुपये में रायता के साथ बिरयानी का मूल्य था, जिसे उक्त वेंडर के द्वारा 90 रुपये में बिना रायता के बिरयानी बेची जा रही थी.
इसे भी पकड़ा गया. इस संबंध में पेंटरी के लाइसेंसी ने गोलमोल जवाब दिया. इस पर एसीएम ने पूरे मामले में कार्रवाई करने के लिए आइआरसीटीसी के एक पत्र भेजा है.