13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बागबेड़ा कॉलोनी : पांच व छह नंबर रोड में प्राइवेट घरों में अवैध कनेक्शन

893 घरों में हो रही है जलापूर्तिकुछ घरों से ही जमा हो रहा है वाटर टैक्स जल शैया, मुखिया के लिए टैक्स वसूली बनी चुनौतीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरबागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी के रोड नंबर 5 व 6 में बने कुछ प्राइवेट मकानों में अवैध तरीके से जलापूर्ति की जा रही है. यह काम स्थानीय पलंबर और बिचौलियों […]

893 घरों में हो रही है जलापूर्तिकुछ घरों से ही जमा हो रहा है वाटर टैक्स जल शैया, मुखिया के लिए टैक्स वसूली बनी चुनौतीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरबागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी के रोड नंबर 5 व 6 में बने कुछ प्राइवेट मकानों में अवैध तरीके से जलापूर्ति की जा रही है. यह काम स्थानीय पलंबर और बिचौलियों की मदद से की गयी है. कॉलोनी में 893 कनेक्शनधारी को नियमित जलापूर्ति की जा रही है. कनेक्शन के समय एक हजार रुपये शुल्क और एक सौ रुपये मासिक शुल्क तय हुआ था, लेकिन 5-6 नंबर रोड स्थित कई मकानों में अवैध तरीके से पानी का कनेक्शन दे दिया गया. जल शैया व मुखिया कतिपय कारणों से कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं.नियमित नहीं मिल रहा है शुल्क 893 घरों में जलापूर्ति हो रही है. मगर पानी का शुल्क सभी घरों से नियमित नहीं मिल रहा है. टैक्स वसूली का जिम्मा ग्राम जल स्वच्छता समिति पर है. मुखिया मॉनीटरिंग कर रहे हंै. जल कर वसूली करने वाली शैया के मुताबिक पैसे मांगने पर पानी साफ नहीं आता है और गंदा पानी का शुल्क नहीं देंगे की बात लोग कहते हैं. कुछ पंचायतों में मुखिया स्तर पर प्राइवेट लोगों को रखा गया था. बताया जाता है कि वह रुपये वसूल कर फरार हो गये हैं. वर्सन—–मामले की पूरी जानकारी नहीं है. अवैध कनेक्शन की जांच कर कार्रवाई की जायेगी. जलापूर्ति की योजना ग्राम जल स्वच्छता समिति को सुपुर्द की गयी है, शुल्क वसूली नहीं होने पर योजना संचालन में दिक्कत होगी. सुरेश प्रसाद, कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, जमशेदपुर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें