जमशेदपुर: सोनारी थाना क्षेत्र के साईं मंदिर के पास पुल पर पल्सर बाइक पर सवार दो युवकों ने श्याम सुंदर अग्रवाल से 42 हजार रुपये की छिनतई कर ली. इसकी सूचना गुरुवार देर शाम सोनारी पुलिस को दी गयी है.
घटना गुरुवार की शाम चार बजे की बतायी जाती है. पुलिस ने श्याम सुंदर अग्रवाल के बयान पर देर रात पल्सर पर सवार दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक परसुडीह निवासी श्याम सुंदर अग्रवाल सोनारी आर्दशनगर में एक निजी कंपनी के दफ्तर में काम करता है. शाम में वह साकची स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा गया था.
वहां से रुपये का बैग गले से लटका कर सोनारी की तरफ जा रहा था. पल्सर बाइक ने उसकी बाइक को कैंची मारी. श्याम सुंदर गाड़ी समेत जमीन पर गिर गया. इसके बाद एक युवक ने उसका बैग छीना और फरार हो गया. शोर मचाने पर लोग जुटे, लेकिन वह फरार हो चुका था.