गम्हरिया: राजद के प्रदेश सचिव सह बड़ा गम्हरिया आदर्शनगर निवासी अजरुन यादव द्वारा अतिक्रमित सरकारी जमीन को 15 दिसंबर तक खाली करने का निर्देश अंचलाधिकारी जितेंद्र मुंडा ने दिया है.
इस संबंध में बुधवार को अंचलकर्मी रामविलास तांती ने श्री यादव के घर जाकर जमीन खाली करने की नोटिस दी. श्री तांती ने बताया कि बड़ा गम्हरिया मौजा के थाना संख्या 66, खाता संख्या 753, खेसरा नंबर 79 का साढ़े तीन डिसमिल जमीन का अतिक्रमण कर श्री यादव पक्का मकान बनवा रहे हैं.
राजस्व अभिलेखों के अनुसार उक्त जमीन अनाबाद झारखंड सरकार की जमीन है. उन्हें 15 दिसंबर तक अतिक्रमित भूखंड को स्वत: खाली नहीं किया जाता है, तो बल प्रयोग कर अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा. मामला कोर्ट में विचाराधीन है. इसके बावजूद प्रशासन द्वारा मुङो परेशान किया जा रहा है.
अजरुन यादव, राजद नेता