13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थाना के सामने अरविंद व साधु भिड़े, चार घायल

जमशेदपुर: ईचागढ़ विस चुनाव के पूर्व सोमवार रात झाविमो और भाजपा समर्थकों के बीच हिंसक झड़प हुई. इसमें चार लोग घायल हुए हैं. पांच राउंड फायरिंग भी हुई है, जिसमें भाजपा प्रत्याशी साधु चरण महतो के अंगरक्षक मुरारी सिंह को गोली लगी है. उसे टीएमएच में भरती कराया गया है. वहीं साधुचरण महतो, धरनीधर मुंडा […]

जमशेदपुर: ईचागढ़ विस चुनाव के पूर्व सोमवार रात झाविमो और भाजपा समर्थकों के बीच हिंसक झड़प हुई. इसमें चार लोग घायल हुए हैं. पांच राउंड फायरिंग भी हुई है, जिसमें भाजपा प्रत्याशी साधु चरण महतो के अंगरक्षक मुरारी सिंह को गोली लगी है. उसे टीएमएच में भरती कराया गया है. वहीं साधुचरण महतो, धरनीधर मुंडा को भी चोट आयी है, जबकि झाविमो प्रत्याशी अरविंद सिंह की दो फाच्यरूनर और एक स्कार्पियो गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई हैं.

अरविंद सिंह ने सुबह आठ बजे खुद थाना पहुंचकर चांडिल थाना में आत्मसमर्पण किया. चांडिल थाने में दोनों ओर से एक दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने झाविमो प्रत्याशी अरविंद सिंह समेत पार्टी के 15 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है. देर शाम झाविमो कार्यकर्ताओं ने अरविंद सिंह की रिहाई की मांग को लेकर चांडिल थाना का घेराव करते हुए एनएच 32 को जाम कर दिया है.

डीएसपी विमल कुमार ने बताया कि टीकर के पास विधायक अरविंद सिंह व भाजपा प्रत्याशी साधुचरण महतो के समर्थकों में मारपीट हुई. इस मामले में दो एफआइआर दर्ज किये गये हैं. साधुचरण महतो की ओर से दर्ज प्राथमिकी में अरविंद सिंह और अन्य को आरोपी बनाया गया है. दूसरा एफआइआर विधायक अरविंद सिंह ने दायर कराया है, जिसमें साधुचरण महतो, धरनीधर मुंडा समेत अन्य लोगों को आरोपी बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें