सोनुवा का शशिकला गांवफोटो फाईल संख्या 30सोनुवा5 मंे ग्रामीणों से बात करते सांसद गिलुवाशशिकला वसियों को मनाने पहुंचे सांसदचुनाव के बाद सिंचाई सुविधा बहाल करने का आश्वासनप्रतिनिधि सोनुवासोनुवा प्रखंड अंतर्गत शशिकला गांव के ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का निर्णय वापस ले लिया है. उन्होंने दो दिसंबर को मतदान करने पर सहमति जतायी है. जानकारी के अनुसार शशिकला के ग्रामीणों द्वारा वोट बहिष्कार की घोषणा पर रविवार को सिंहभूम के सांसद लक्ष्मण गिलुवा गांव पहुंचे, जहां उन्होंने ग्रामीणों के साथ बैठक की. इस दौरान सांसद ने ग्रामीणों द्वारा की जा रही सिंचाई सुविधा की मांग को चुनाव बाद पूरा करने करने का आश्वासन दिया. उन्होंने चुनाव बाद केनाल निर्माण कर सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही. सांसद ने कहा कि 27 दिसंबर को सिंचाई विभाग के अधिकारी, अभियंता शशिकला गांव आकर प्राक्कलन तैयार करेंगे. सांसद के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का निर्णय वापस लेते हुए वोट देने का घोषणा की. इस मौके पर सांसद ने कार्यकर्ताओं के साथ तैरा व आसनतलिया गांव का दौरा किया. सांसद ने लोगों को राज्य की विकास के लिए भाजपा को वोट देने की अपील की़. मौके पर विश्राम मुंडा, पवन शंकर पांडे, गोपाल कर, सुनील महतो, नरेश चंद्र प्रधान, श्रीकंठ प्रधान, सुधीर प्रधान, पोंडे मेलगांडी, श्वेता सामड, सुशील प्रधान आदि उपस्थित थे.
Advertisement
आश्वासन के बाद माने ग्रामीण, देंगे वोट
सोनुवा का शशिकला गांवफोटो फाईल संख्या 30सोनुवा5 मंे ग्रामीणों से बात करते सांसद गिलुवाशशिकला वसियों को मनाने पहुंचे सांसदचुनाव के बाद सिंचाई सुविधा बहाल करने का आश्वासनप्रतिनिधि सोनुवासोनुवा प्रखंड अंतर्गत शशिकला गांव के ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का निर्णय वापस ले लिया है. उन्होंने दो दिसंबर को मतदान करने पर सहमति जतायी है. जानकारी के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement