– टेल्को क्लब में जॉसीकॉन- 2014 संपन्न -टाटा मोटर्स अस्पताल व एसोसिएशन ऑफ सर्जन ऑफ इंडिया के झारखंड स्टेट चैप्टर द्वारा आयोजित था कार्यक्रम – सर्जरी के सेमिनार में 15 पीजी मेडिकल के छात्रों ने अलग-अलग बीमारियों पर प्रस्तुत किये पेपर – सेमिनार में झारखंड, बिहार, ओडि़शा व बंगाल सहित शहर के 200 डॉक्टरों ने भाग लिया – सेमिनार में चार सीनियर डॉक्टर ने भी प्रस्तुत किया विभिन्न प्रकार के बीमारियों से संबंधित पेपर संवाददाता, जमशेदपुर थायराइड के मरीज की सर्जरी कैसे की जाये रविवार को इसकी जानकारी कोलकाता मेडिकल कॉलेज से आये डॉक्टर माखन लाल साह ने दी. वे टेल्को क्लब में आयोजित जॉसीकॉन- 2014 के समापन समारोह में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि सर्जरी के क्षेत्र में आयी नयी तकनीक की वजह से ऑपरेशन करना पहले की अपेक्षा आसान हो गया है तथा सफलता की दर भी बढ़ी है. ऐसे ऑपरेशन में मरीजों दर्द भी कम होता है तथा जल्द घर जाने लायक हो जाते हैं. अब ऑपरेशन भी छोटा ही किया जाता है. मौके पर डॉ सुजाता मिश्रा ने थायराइड कैंसर के कारण, लक्षण और इलाज के बारे में जानकारी दी. इस दौरान डॉक्टरों ने सर्जरी के क्षेत्र में आयी नयी तकनीक पर विचार किया. सेमिनार में डॉक्टर संजय कुमार सहित अन्य कई डॉक्टर मौजूद थे.परीक्षा की तैयारी कैसे करें इसकी मिली जानकारी सेमिनार में उपस्थित मेडिकल के पोस्ट ग्रेजुएट छात्रों को अपनी परीक्षा की तैयारी कैसे करे इसकी जानकारी उपस्थित डॉक्टरों ने दी. जिससे इसका लाभ वे अपने परीक्षा में ले सकें.
BREAKING NEWS
Advertisement
थायराइड की सर्जरी अब आसान : डॉ माखन लाल (फोटो उमा-37)
– टेल्को क्लब में जॉसीकॉन- 2014 संपन्न -टाटा मोटर्स अस्पताल व एसोसिएशन ऑफ सर्जन ऑफ इंडिया के झारखंड स्टेट चैप्टर द्वारा आयोजित था कार्यक्रम – सर्जरी के सेमिनार में 15 पीजी मेडिकल के छात्रों ने अलग-अलग बीमारियों पर प्रस्तुत किये पेपर – सेमिनार में झारखंड, बिहार, ओडि़शा व बंगाल सहित शहर के 200 डॉक्टरों ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement