कहां होगी बैठकगदड़ा प्राथमिक विद्यालयसमय साढ़े 11 बजेवरीय संवाददाता जमशेदपुरछोटा गोविंदपुर जलापूर्ति को लेकर विश्व बैंक की सीनियर टीम बुधवार को सर्वे व बैठक करेगी. बैठक गदड़ा प्राथमिक विद्यालय में साढ़े 11 बजे से होगी. बैठक में छोटा गोविंदपुर क्षेत्र की सभी 23 पंचायतों के मुखिया, जल सहिया समिति, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य, जिला परिषद सदस्य व अन्य लोगों को आमंत्रित किया गया है. इससे पहले भी यहां बैठक रखी गयी थी. मगर कोरम पूरा नहीं होने के कारण बैठक नहीं हो पायी थी. आदर्श आचार चुनाव संहिता लागू रहने के कारण बागबेड़ा और छोटा गोविंदपुर जलापूर्ति के संचालन के लिए कोर कमेटी का गठन नहीं किया जायेगा. अब विश्व बैंक की टीम सर्वेे के अलावा जनसभा, उपभोक्त ाओं की राय समेत अन्य कार्य पूरा करेगीबागबेड़ा में बैठक 20 कोबागबेड़ा जलापूर्ति योजना को लेकर बैठक 20 नवंबर को करनडीह (घाघीडीह जेल के पीछे) में रखी गयी है. इस योजना को लेकर सोमवार को बैठक बागबेड़ा स्थित राजेंद्र विद्यालय परिसर स्थित पंचायत भवन में रखी गयी थी. मगर कोरम पूरा नहीं होने के कारण बैठक स्थगित कर दी गयी थी. इस बैठक में विश्व बैंक के अधिकारी के साथ, मुखिया व अन्य जन प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे.विरोध की आशंका को लेकर बैठक का स्थल बदलाबागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी में इन दिनों गंदा पानी की आपूर्ति हो रही है. इसे लेकर कॉलोनीवासी भड़के हुए हैं. विरोध की आशंका को लेकर बैठक का स्थल बदल दिया गया है.
BREAKING NEWS
Advertisement
बागबेड़ा व छोटागोविंदपुर जलापूर्ति : कोर कमेटी बनाने पर रोक
कहां होगी बैठकगदड़ा प्राथमिक विद्यालयसमय साढ़े 11 बजेवरीय संवाददाता जमशेदपुरछोटा गोविंदपुर जलापूर्ति को लेकर विश्व बैंक की सीनियर टीम बुधवार को सर्वे व बैठक करेगी. बैठक गदड़ा प्राथमिक विद्यालय में साढ़े 11 बजे से होगी. बैठक में छोटा गोविंदपुर क्षेत्र की सभी 23 पंचायतों के मुखिया, जल सहिया समिति, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य, जिला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement