जमशेदपुर: झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने रविवार को विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रांची में पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया है. बैठक में पूरे प्रदेश के केंद्रीय नेता और जिला स्तर के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.
बैठक में विधान सभा के संभावित प्रत्याशियों के बारे में जिला कमेटी के साथ-साथ केंद्रीय नेताओं से विचार किया जायेगा. बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सभी जिलों के नेताओं से संगठन की स्थिति और प्रत्याशियों के चयन पर चर्चा करेंगे. जमशेदपुर की सभी छह विधानसभा सीटों के लिए संभावित उम्मीदवार भी अपने समर्थकों के साथ रांची रवाना होंगे.
झामुमो की छह में से तीन सीटों पर स्थिति लगभग दिख रही है. बहरागोड़ा, घाटशिला और पश्चिमी जमशेदपुर विधान सभा के प्रत्याशियों का चयन लगभग तय कर लिया गया है. सबसे अधिक प्रत्याशी जुगसलाई, दूसरे नंबर पर पोटका व अंत में पूर्वी जमशेदपुर की सीट पर दावा कर रहे हैं.
बहादूर किस्कू ने पोटका से दावेदारी की
झामुमो के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष बहादुर किस्कू ने पोटका विस से चुनावी मैदान में उतरने की दावेदारी की है. श्री किस्कू ने पार्टी के पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष रमेश हांसदा एवं सचिव लालटू महतो को दावेदारी से संबंधित आवेदन दिया है. यह जानकारी श्री किस्कू ने करनडीह में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में दी.