जमशेदपुर: भाजपा उलीडीह मंडल के प्रेस प्रभारी प्रवीण सिंह ने डीसी ऑफिस पर हुए विरोध-प्रदर्शन के नाम पर चंदा उगाही किये जाने का आरोप लगाया है. इसे लेकर उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
जिलाध्यक्ष राजकुमार श्रीवास्तव को लिखे पत्र में उन्होंने कहा है कि वे मजबूर हैं कि प्रेस प्रभारी के दायित्व से इस्तीफा देना पड़ रहा है. डीसी ऑफिस के कार्यक्रम के नाम पर उलीडीह मंडल के पदाधिकारी द्वारा चंदा उगाही की गयी.
लोगों को प्रतिष्ठान बंद कराने की धमकी दी गयी. सैकड़ों का दोहन किया गया. इससे पार्टी को नुकसान उठाना पड़ सकता है. मंडल से वे भी जुड़े हैं, वे भी दोषी कहे जायेंगे. इस कारण वे इस्तीफा दे रहे हैं.