जमशेदपुर: जेइइ एडवांस के मार्क्स जारी हो गये हैं. अलग-अलग केटेगरी के लिए एडवांस के कटऑफ भी जारी कर दिये गये हैं.
अब इसके साथ विद्यार्थी बोर्ड के कटऑफ जोड़ रहे हैं. जेइइ के नियमानुसार प्रत्येक बोर्ड के टॉप 20 परसेंटाइल को एडवांस के प्राप्तांक के साथ जोड़ कर ही रैंकिंग की जायेगी. सीबीएसइ व सीआइसीएसइ बोर्ड ने अपने -अपने टॉप 20 परसेंटाइल के लिए कटऑफ जारी कर दिया है.
लेकिन झारखंड अधिविद्य परिषद के टॉप 20 परसेंटाइल का कटऑफ अभी तक स्पष्ट नहीं है. बावजूद संभावना जतायी जा रही है कि सीआइसीएसइ (आइएससी) व सीबीएसइ के अधिक फायदे में झारखंड बोर्ड (12वीं) के विद्यार्थी रहेंगे.