ाादूगोड़ा. जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के कालापाथर निवासी 33 वर्षीय विधवा (दो बच्चो की मां) ने कहा है कि नवरंग मार्केट स्थित राहुल होटल में कोकदा ग्राम निवासी पार्थ सारथी भकत (27) ने उसे नशीला पेय पिला कर एमएमएस बनाया और ब्लैकमेल कर तीन साल तक यौन शोषण किया. साथ ही छह लाख रुपये भी लिये. इस मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. पीडि़ता ने मामले में लिखित शिकायत की है. थाने में भादवि की धारा 406, 420, 376 के तहत मामला दर्ज किया गया है. वहीं, दूसरी ओर, पार्थ सारथी के बयान पर भी पुलिस ने धारा 341, 342, 323, 304, 379 के तहत गणेश भकत, घासीराम भकत व विनता रानी भकत के खिलाफ मामला दर्ज किया है. दोनों मामले में जांच का जिम्मा एएसआइ एन सिंह सौंपा गया है. इसमें अब तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. थाना पुलिस के अनुसार, पीडि़ता ने पुलिस को दिये आवेदन कहा है कि तीन साल पहले जादूगोड़ा राहुल होटल में ला कर कोकदा निवासी पार्थ सारथी भकत ने एमएमएस बनाया था. इसके बाद लगातार मेरे साथ यौन शोषण करता रहा. ब्लैकमेल के रूप में अबतक छह लाख रुपये मेरे बैंक खाते से निकाल लिया.दूसरी तरफ, पुलिस को युवक पार्थ सारथी ने बताया है कि 19 अक्तूबर को विधवा ने फोन कर मुझे बुलाया, जब मैं उनके घर पहंुचा तो गणेश भकत और घासीराम भकत ने मेरे साथ मारपीट की. साथ ही बंधक बनाकर घर में ही रखा. मेरे पॉकेट से 2000 रुपये और सोना की चेन छीन ली.
Advertisement
होटल में नशीला पेय पिलाकर बनाया एमएमएस : पीडि़ता
ाादूगोड़ा. जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के कालापाथर निवासी 33 वर्षीय विधवा (दो बच्चो की मां) ने कहा है कि नवरंग मार्केट स्थित राहुल होटल में कोकदा ग्राम निवासी पार्थ सारथी भकत (27) ने उसे नशीला पेय पिला कर एमएमएस बनाया और ब्लैकमेल कर तीन साल तक यौन शोषण किया. साथ ही छह लाख रुपये भी लिये. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement