आदित्यपुर: डीडीओ नीलम लता के नेतृत्व में देर रात आकाशवाणी चौक के पास भारी वाहनों की धर-पकड़ की गयी. जिससे फाइन हजारों रुपये का फाइन काटकर छोड़ दिया गया.
गुरुवार को एसपी एमएम लाल ने मोटरसाइकिल से आदित्यपुर के पूरे क्षेत्र का भ्रमण करते हुए यातायात व्यवस्था की जांच की. साथ ही उन्होंने पुलिसकर्मियों को आवश्यक निर्देश दिया. श्री लाल आयडा एमडी वाइके चौबे से भी मिले. उन्होंने बताया कि भारी वाहनों के टोल ब्रिज से परिचालन हेतु रात नौ बजे तक ट्रैफिक पुलिस काम करती है. इसके बाद भारी वाहन खरकई पुल से नहीं गुजरे इसके लिये गश्ती दल को निर्देश दिया गया है.
श्री लाल ने कहा कि दीपावली के मौके पर होने वाले जुआ पर रोक लगाने के भी उपाय किये जा रहे हैं. जिस क्षेत्र में यह मामला पकड़ा जायेगा, वहां के थाना प्रभारी पर भी कार्रवाई होगी. 20 अक्तूबर को आदित्यपुर थाना का निरीक्षण किया जायेगा.
पुलिस ने बैंक की सुरक्षा का लिया जायजा
पुलिस द्वारा गुरुवार को आदित्यपुर-गम्हरिया क्षेत्र स्थित सभी बैंकों की शाखाओं का निरीक्षण किया गया. इसमें स्वयं एसपी एमएम लाल भी शामिल हुए. बैंक की सुरक्षा का जायजा लेने के लिये आरआइटी थाना प्रभारी अमरजीत प्रसाद व गम्हरिया थाना प्रभारी पीके सिंह के नेतृत्व में दो टीमों का गठन किया गया था. टीम ने बैंकों में लगे सायरन व सीसीटीवी कैमरों की जांच की.