जमशेदपुर : पूजा की छुट्टियों के बाद मंगलवार को कार्यालय खुलते ही मानगो स्थित वर्कर्स कॉलेज और गोलमुरी स्थित एबीएम कॉलेज प्रशासन को छात्रों के विरोध का सामना करना पड़ा. एमकॉम की मेरिट लिस्ट पर आपत्ति जताते हुए झारखंड छात्र मोरचा के बैनर तले छात्र-छात्राओं ने हंगामा किया. कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कॉलेजों का काउंटर बंद करा दिया. इस कारण करीब 11.00 बजे के बाद से एडमिशन कार्य बाधित रहा.
एबीएम कॉलेज में सुबह 11.00 बजे से पूर्व दो एडमिशन हुए थे. उसके बाद जो भी विद्यार्थी दाखिले के लिए आये उन्हें लौटना पड़ा. वर्कर्स कॉलेज में भी यही स्थिति रही. यहां मोरचा के पवन सिंह व हेमंत पाठक के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने काउंटर बंद कराया. ये सभी दोपहर 1.00 बजे के बाद तक काउंटर के पास ही बैठ कर नारेबाजी करते रहे.
वहीं प्रोफेसर इंचार्ज से मेरिट लिस्ट में गड़बड़ी की शिकायत की. ज्ञात हो कि छुट्टी से पहले पीजी (भूगोल) में एडमिशन के लिए इसी तरह हंगामा हुआ था.