जमशेदपुर : शहर के प्राइवेट स्कूल सोमवार से खुल जायेंगे. जिला प्रशासन की अोर से बढ़े सर्दी की वजह से स्कूलों में पांच जनवरी तक छुट्टी की घोषणा की गयी थी. सोमवार से नये सिरे से शहर के सभी प्राइवेट स्कूल खुलेंगे.
स्कूल खुलने के साथ ही शहर के सभी प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी, एलकेजी व यूकेजी में एडमिशन की प्रक्रिया भी शुरू हो जायेगी. सात जनवरी से सभी लॉटरी की प्रक्रिया शुरू होगी. जिला शिक्षा अधीक्षक की अोर से उन सभी स्कूलों की समीक्षा की जायेगी, जिन्होंने लॉटरी के लिए पर्यवेक्षक भेजने की मांग की है.
विभाग की अोर से सभी स्कूलों को एक पत्र लिख कर सूचित की जायेगी कि आखिर उनके स्कूल में कौन पर्यवेक्षक जायेगा अौर समय क्या होगी. साथ ही गरीब व अभिवंचित वर्ग के बच्चों के एडमिशन के लिए फॉर्म बांटना शुरू होगा.
