19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजस्थान विद्या मंदिर के छात्रों ने नशा उन्मूलन की ली शपथ

जमशेदपुर : राजस्थान विद्या मंदिर उच्च विद्यालय साकची में नालसा स्कीम-10 के तहत टीम संख्या- 8 की ओर से शनिवार को नशा एवं नशा पीड़ितों को कानूनी अधिकार विषय पर एक कानूनी जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में टीम लीडर सह मुख्य अतिथि प्रथम श्रेणी न्यायिक दण्डाधिकारी शिखारानी तिग्गा उपस्थित थी. इस दौरान […]

जमशेदपुर : राजस्थान विद्या मंदिर उच्च विद्यालय साकची में नालसा स्कीम-10 के तहत टीम संख्या- 8 की ओर से शनिवार को नशा एवं नशा पीड़ितों को कानूनी अधिकार विषय पर एक कानूनी जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में टीम लीडर सह मुख्य अतिथि प्रथम श्रेणी न्यायिक दण्डाधिकारी शिखारानी तिग्गा उपस्थित थी. इस दौरान उन्होने स्कूल के छात्रों से नशा से दूर रहने की बात कही.

साथ ही नशा उन्मूलन के लिए छात्रों को शपथ दिलायी. नशा पीड़ितों के लिए कानूनी सहायता के संबंध में किए गये प्रावधान की भी जानकारी दी. शिविर में अधिवक्ता आरी अन्थोनी एवं रंजना श्रीवास्तव द्वारा नशे के दुष्प्रभाव के बारे में बच्चों को जागरूक किया गया. शिविर में पीएलवी निताई चंद्र गोराई एवं दिलीप जायसवाल तथा प्रधानाचार्य ने भी अपने विचार रखे.
विवाद में मध्यस्थता का विकल्प देखें अधिवक्ता : सांगा
जमशेदपुर. झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार काॅन्फ्रेंस हॉल में एक दिवसीय मध्यस्थता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें प्राधिकार के रिमांड लॉयर्स एवं पारा लीगल वोलंटियर्स ने भाग लिया.
प्राधिकार के सचिव नीतीश निलेश सांगा ने उपस्थित अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी तरह का विवाद होने पर कोई व्यक्ति इस मामले में कानूनी मदद के लिए पहले अधिवक्ता से संपर्क स्थापित करता है.
ऐसे में अधिवक्ताओं को यह जरूर देखना चाहिए कि उक्त विवाद में मध्यस्थता का विकल्प है या नहीं?. उक्त कार्यक्रम में मध्यस्थ विमल पाण्डेय, राजेश दास, कमलकांत सिन्हा, एसएस प्रसाद ने रिमांड लॉयर्स एवं पारा लीगल वोलंटियर्स को मध्यस्थता की तकनीक एवं बारीकियों से अवगत कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें