जमशेदपुर : झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में पीएम नरेंद्र माेदी तीन दिसंबर काे जमशेदपुर आयेंगे. पीएम मोदी गाेपाल मैदान में चुनावी सभा काे संबाेधित करेंगे. इस सभा में जमशेदपुर पूर्वी और जमशेदपुर पश्चिमी के अलावा बहरागाेड़ा, घाटशिला, पाेटका, जुगसलाई, ईचागढ़, सरायकेला व चाईबासा के भाजपा प्रत्याशी माैजूद रहेंगे.
भाजपा महानगर जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया, सभा में मंच पर पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम रघुवर दास के साथ पूर्वी सिंहभूम जिले के सभी छह विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी मौजूद रहेंगे. कोल्हान की 13 विस सीटों पर सात दिसंबर को दूसरे चरण में मतदान हाेना है. पीएम माेदी 2014 के लोकसभा व विधानसभा चुनाव में भी गाेपाल मैदान आये थे. 2014 व 2019 में चाईबासा लाेकसभा में चुनाव प्रचार करने भी आये थे.