Advertisement
जमशेदपुर : हाई स्कूलों के नवनियुक्त शिक्षकों को जनवरी से मिलने लगेगा वेतन
जमशेदपुर : जिले के हाइस्कूलों के नवनियुक्त शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है. उन्हें जनवरी से वेतन मिलने लगेगा. ज्वाइनिंग के बाद से अब तक उन्हें वेतन नहीं दिया जा सका है. कारण है कि अब तक उनके शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की जांच नहीं हो सकी है. हालांकि जिला शिक्षा पदाधिकारी की अोर से सभी […]
जमशेदपुर : जिले के हाइस्कूलों के नवनियुक्त शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है. उन्हें जनवरी से वेतन मिलने लगेगा. ज्वाइनिंग के बाद से अब तक उन्हें वेतन नहीं दिया जा सका है. कारण है कि अब तक उनके शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की जांच नहीं हो सकी है. हालांकि जिला शिक्षा पदाधिकारी की अोर से सभी नवनियुक्त शिक्षकों के शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की जांच करवाने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. बताया गया कि इस महीने के अंत तक सभी प्रमाण पत्रों की जांच पूरी हो जायेगी.
इसको लेकर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव की अोर से बार-बार पत्र भेजा जा रहा है. साथ ही यह भी स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि जब तक प्रमाण पत्रों की जांच नहीं हो जाती है, तब तक किसी भी शिक्षक का वेतन जारी नहीं किया जायेगा. साथ ही प्रमाण पत्रों की जांच में ढिलाई बरतने वाले क्लर्क का वेतन स्थगन से लेकर उन्हें छुट्टी नहीं देने का भी आदेश दिया गया है. गौरतलब है कि जिले में 385 शिक्षकों की नियुक्ति जुलाई में हुई थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement