जमशेदपुर: खासमहल स्थित सदर अस्पताल में बुधवार की सुबह एक बच्ची का जन्म हुआ. शाम में उसकी तबीयत खराब होने के कारण उसे एमजीएम भेज दिया गया. एमजीएम लाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गयी.
इसके बाद परिजनों ने सदर अस्पताल में जमकर हंगामा किया. परिजनों के अनुसार समय पर ममता वाहन नहीं आने के कारण एमजीएम ले जाने में देरी हो गयी. जिससे बच्ची की मौत हुई है. उन लोगों ने कहा कि सूचना देने के एक घंटा बाद ममता वाहन पहुंचा. उसके बाद नवजात को इलाज के लिए लाया गया.
हंगामे की सूचना मिलने पर अस्पताल में तैनात सुरक्षा कर्मी व अन्य स्टाफ ने मामले को शांत कराया. बताया जाता है कि आज सुबह धालभूमगढ़ निवासी सम्पा डे को उसकी सहिया हेना साहू लेकर सदर अस्पताल पहुंची. सम्पा गर्भवती थी. सदर में उसने एक बच्ची को जन्म दिया. शाम में उस बच्ची की तबीयत खराब हो गयी. डॉक्टरों ने उस बच्ची को बेहतर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया. ममता वाहन से सहिया ने उसको इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लेकर जा रही थी उसी दौरान रास्ते में बच्ची की मौत हो गयी.