जमशेदपुर: जिले में जापानी बुखार (जापानी इंसेफेलाइटिस) के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. अगर जल्द कोई कदम नहीं उठाया गया तो यह महामारी का रूप धारण कर सकता है. इसके मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों को अलर्ट कर दिया है.
फिलहाल शहर के विभिन्न अस्पतालों में ऐसे पांच मरीजों का इलाज चल रहा है. इनमें से एक एमजीएम, एक मर्सी व तीन का इलाज टीएमएच में चल रहा है. टीएमएच में चल रहे मरीजों में दो की स्थिति गंभीर बनी हुई है. दोनों आइसीयू में भरती हैं. एमजीएम व मर्सी में इलाज करा रहे मरीजों को जापानी बुखार की पुष्टि हुई है, वहीं अन्य तीन का रक्त जांच के लिए एमजीएम भेजा गया है. मरीजों में एक पुरुलिया और अन्य जेम्को, रामनगर, सोनारी व मानगो निवासी हैं.
अस्पतालों में अलर्ट: दिल्ली व अन्य जगहों पर फैले स्वाइन फ्लू और शहर में जापानी बुखार का संदिग्ध मामला मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों व नर्सिग होम को अलर्ट कर दिया है. मंगलवार को प्रभारी नोडल पदाधिकारी डॉ एके लाल ने सभी अस्पतालों को निर्देश दिया है कि अगर किसी भी अस्पताल में इस तरह के मरीज आते हैं, तो तुरंत इसकी सूचना जिला सर्विलेंस विभाग को दे.
जेम्को में कीटनाशक छिड़काव: नोडल प्रभारी डॉ एके लाल ने बताया कि जेम्को में फैले जापानी बुखार को देखते हुए यहां कीटनाशक छिड़काव कराया गया.