दवा एवं विक्रय प्रतिनिधियों की बैठक में लिया गया निर्णय
Advertisement
जमशेदपुर इकाई करेगी जनरल काउंसिल की मीटिंग की मेजबानी
दवा एवं विक्रय प्रतिनिधियों की बैठक में लिया गया निर्णय जमशेदपुर : दवा एवं विक्रेता प्रतिनिधियों का संगठन बिहार- झारखंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन (बीएसएसआरयू ) की एक बैठक शनिवार को बिष्टुपुर स्थित मिलानी हॉल में हुई. उपस्थित सदस्यों ने 13-14 जुलाई को होने वाली यूनियन की जनरल काउंसिल की मीटिंग पर चर्चा की. इस मीटिंग […]
जमशेदपुर : दवा एवं विक्रेता प्रतिनिधियों का संगठन बिहार- झारखंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन (बीएसएसआरयू ) की एक बैठक शनिवार को बिष्टुपुर स्थित मिलानी हॉल में हुई. उपस्थित सदस्यों ने 13-14 जुलाई को होने वाली यूनियन की जनरल काउंसिल की मीटिंग पर चर्चा की. इस मीटिंग को जमशेदपुर इकाई की मेजबानी में आयोजित करने का निर्णय लिया गया. इस बैठक में शहर के डॉ तमाल देब ने स्वागत समिति के अध्यक्ष तथा समाजसेवी विकास मुखर्जी संरक्षक बनने की सहमति दी.
जनरल काउंसिल मीटिंग में बिहार एवं झारखंड के सभी हिस्सों से यूनियन की 34 इकाइयों के 300 प्रतिनिधि भाग लेंगे. इसके अलावा, अखिल भारतीय महासंघ, एफएमआरएआई के राष्ट्रीय स्तर के नेता भी शामिल होंगे. मीटिंग के दौरान स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों और भारत की जनता विषय पर एक विशेष सत्र का भी आयोजन होगा.
यूनियन की जमशेदपुर इकाई इस मीटिंग की मेजबानी करेगी जिसके लिए व्यापक स्वागत समिति बनायी गयी. स्वागत समिति के अध्यक्ष- डॉ तमाल देव, संरक्षक – विकास मुखर्जी के अलावा समिति में डॉ मृत्युंजय सिंह, प्रो शांतनु सरकार, कमल अग्रवाल, केके त्रिपाठी, गीता झा, अरुण पाल, पूर्वी घोष समेत 36 सदस्यीय बनाये गये हैं यूनियन की राज्य सचिव मंडल के सदस्य विश्वजीत देव को समिति का संयोजक तथा सुब्रतो विश्वास एवं केडी प्रताप को संयुक्त संयोजक का प्रभार दिया गया है. मीटिंग में यूनियन महासचिव, देवाशीष राय एवं कोषाध्यक्ष मनोज चौधरी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement