जमशेदपुर : उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अमित कुमार अौर एसएसपी अनूप बिरथरे ने शुक्रवार को प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ को-अॉपरेटिव कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम, मतगणना कक्ष, डिस्पैच सेंटर, रिसिविंग सेंटर का जायजा लिया. दौरे के दौरान नयी बिल्डिंग (पीजी ब्लॉक) में मतदान दल को रवाना करने के लिए डिस्पैच सेंटर बनाने पर विचार-विमर्श किया गया है, हालांकि अंतिम निर्णय अभी नहीं लिया गया है.
Advertisement
को-अॉपरेटिव कॉलेज की नयी बिल्डिंग में बनेगा डिस्पैच सेंटर
जमशेदपुर : उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अमित कुमार अौर एसएसपी अनूप बिरथरे ने शुक्रवार को प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ को-अॉपरेटिव कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम, मतगणना कक्ष, डिस्पैच सेंटर, रिसिविंग सेंटर का जायजा लिया. दौरे के दौरान नयी बिल्डिंग (पीजी ब्लॉक) में मतदान दल को रवाना करने के लिए डिस्पैच सेंटर बनाने पर विचार-विमर्श किया […]
साथ ही को-अॉपरेटिव कॉलेज की बिल्डिंग में स्ट्रांग रूम अौर विधानसभा वार मतगणना कक्ष के बाहर में रिसिविंग सेंटर बनाया जायेगा. निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने स्ट्रांग रूम व मतगणना कक्ष स्थल को देखा तथा साथ ही जहां डिस्पैच सेंटर अौर रिसिविंग सेंटर बनाया जायेगा, उसे भी देखा अौर भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को स्ट्रांग रूम-मतगणना कक्ष व रिसिविंग सेंटर के पास बेरिकेडिंग करने तथा अन्य बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
इवीएम-वीवीपैट डिस्पैच सेंटर, रिसिविंग प्वाइंट, पार्किंग के चिह्नित स्थल में सभी तरह की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. उपायुक्त व एसएसपी के साथ डीडीसी वी माहेश्वरी, एडीसी एसके सिन्हा, एडीएम सुबोध कुमार, डीआरडीए की निदेशक अनिता सहाय, उप निर्वाचन पदाधिकारी केएन नाग, एनइपी की निदेशक सीमा कुमारी उदयपुरी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी डॉ रजनीकांत मिश्रा समेत सभी प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement